12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसमः दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, 22 राज्यों में बढ़ेगा सर्दी का सितम

Weather Update दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद कंपा देने वाली ठंड, Cold Waves को लेकर जारी हुआ अलर्ट, 22 राज्यों में कंपा देने वाली ठंड के आसार

2 min read
Google source verification
barish_mosam_1-m.jpg

कई इलाकों में सर्दी में बारिश से मौसम में बढ़ी ठंडक

नई दिल्ली। सियासी सरगर्मियों और तनाव जैसे माहौल के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार की सुबह हल्की बूंदा-बांदी के साथ हुई। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो देश के कई इलाकों में अगले दो से तीन दिन तक बारिश के आसार बने हुए हैं। इनमें पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाके भी शामिल हैं।

खास बात यह है कि देश के दक्षिण इलाकों से लेकर मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। यही नहीं मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

महाराष्ट्रः एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, एक बार फिर मिली खुशखबरी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली में ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को भी बादल छाए रहने से दिन भर कंपकंपाहट बनी रही। दूसरी तरफ कोहरा बढ़ने से प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिल्ली एनसीआर में सभी जगह एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। शनिवार को भी इस स्थिति से राहत के आसार नहीं हैं और बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है।

बिहार में बारिश का अलर्ट
मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काईमेट के मुताबिक 22-23 दिसंबर को पूरे बिहार के आसमान में बादल छाए रहेंगे। 24 तारीख को प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।

पंजाब-हरियाणा में कंपा देने वाली ठंड
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। पंजाब-हरियाणा में मौसम ने जोरदार करवट ली है। यहां कंपा देने वाली ठंड ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान कंप कपाने वाली सर्दी का प्रकोप देखने को मिला है।

शुक्रवार को पूरा दिन धुंध छाई रही। आने वाले कुछ दिन और धुंध से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है।

इन राज्यों में सर्दी का सितम
मौसम का मिजाज देश के 20 से ज्यादा राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी भारत, उत्तर-मध्य भारत और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में पहाड़ों में चल रही शीतलहर की वजह से ठंड और कोहरा लगातार बढ़ रहा है।

आने वाले दिनों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और उत्तर प्रदेश में ठंड और भी बढ़ने की संभावना है। हालांकि, यह अगले मंगलवार से उत्तरी, मध्य और पूर्वी भारत में मौसम बदलने के आसार हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग