9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मौसमः केरल, तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी, दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Update केरल में भारी बारिश का कहर 27 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी

2 min read
Google source verification
1559744106-4806.jpg

नई दिल्ली। मानसून का सीजन अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। लेकिन इसकी रफ्तार अब भी कई राज्यों में तेज बनी हुई है। खास तौर पर देश के मध्य इलाकों से लेकर दक्षिण इलाकों में मानसून ने अब भी जमकर कहर बरपा रखा है। बात करें केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक की तो यहां पिछले 48 घंटों के अंदर बादलों ने जमकर उत्पात मचाया है।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन से पांच दिन तक यहां मौसम का हाल यूं ही बना रहेगा। खास तौर पर केरल और तमिलनाडु के लिए तो रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने केरल के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट की मानें तो देश के 6 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
चंद्रयान-2 इसरो को लगा सबसे बड़ा झटका, अब लैंडर विक्रम से संपर्क की सारी संभावनाएं हुईं खत्म, क्योंकि...

दक्षिण में मचेगी तबाही
मानसून अपनी अंतिम अवस्था में हैं लेकिन दक्षिण भारत में इसने उत्पात मचा रखा है। कर्नाटक- केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में सोमवार से ही भारी बारिश का दौर जारी है और हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं, भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं।

सबसे बुरा हाल उत्तरी कर्नाटक और तमिलनाडु का है, बारिश की वजह से तमिलनाडु के रामनाथपुरम के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद कर दिए गए हैं, यहां और केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है।

दक्षिण भारत में मॉनसून का उत्पात कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरु समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही आईएमडी ने केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडूकी, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड में तेज बारिश होने की आशंका जताई थी और इसके साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

22 और 23 को बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना
केरल में तेज बारिश आगामी 22 एवं 23 अक्‍टूबर को बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। तो वहीं स्काई मेट ने भी लोगों को चेतावनी दी थी अगले दो-तीन दिन कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की आशंका है।

एनडीआरएफ की टीम तैयार
प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की मदद ली जा रही है। जोरदार बारिश के चलते यातायात पर भी असर पड़ा है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से लुढ़केगा पारा
मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी मौसम तेजी से मिजाज बदल रहा है। हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड में भी बर्फबारी ने मुश्किल बढ़ा दी है। केदरानाथ धाम में बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में तेजी से कमी आई है। इसके चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में भी पारा लुढ़का है।