
बदल रहा मौसम का मिजाज
नई दिल्ली। देशभर में मौसम ( weather update ) लगातार करवट ले रहा है। बारिश ( Rain ), बर्फबारी ( Snowfall ) और धूल भरी आंधी ( Thunder Storm ) के साथ ही कई राज्यों में सूरज की तपिश तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्म मध्यप्रदेश का होशंगाबाद ( Hoshangabad ) रहा। यहां पारा 44.3 तक पहुंच गया।
वहीं दिल्ली ( Delhi ) में भी पारा 37 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो तेजी से बढ़ती गर्मी के बीच पहाड़ों पर अब भी बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। यही नहीं हिमालयनी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती दबाव भी बन रहा है, जिसके चलते तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मार्च के साथ ही अप्रैल महीने में कई राज्यों बारिश की आमद दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का असर अगले हफ्ते तक देखने को मिलेगा। मैदान से लेकर पहड़ी इलाकों तक कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।
देश के टॉप 10 शहर जहां बढ़ा पारा
कोरोना वायरस के खतरे के बीच मौसम तेजी से करवट ले रहा है। पिचले 14 घंटों में कई इलाकों में गर्मी का सितम बढ़ा है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में जहां पारा सबसे ज्यादा 44.3 डिग्री पहुंचा तो वहीं गुजरात के 6 शहर टॉप 10 की सूची में शामिल हो गए। वहीं महाराष्ट्र के अकोला और जलगांव ने भी 40 प्लस पारे के साथ इस सूची में अपना स्थान बना लिया। वहीं मध्य प्रदेश का खंडवा जिला भी 42.5 डिग्री तापमान के साथ 10वें स्थान पर रहा।
दिल्ली में भी सूरज के तेवर
राजधानी दिल्ली में भी सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को दिल्ली में पारा 37 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले हफ्ते में पारा 40 प्लस पहुंच जाएगा।
पहाड़ों पर बारिश का साया
गर्मी के साथ ही पहाड़ी इलाकों पर अब भी बारिश और बर्फबारी का साया है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बारिश के आसार बने हुए हैं।
पूरे प्रदेश में 18 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है।
वहीं उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है।
माना जा रहा है इससे उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद पारा तेजी से बढ़ेगा।
Updated on:
13 Apr 2020 09:46 pm
Published on:
13 Apr 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
