28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Weather Update : उत्तर भारत में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज

Weather Update Today: उत्तर भारत के ( North India ) कई इलाकों में बारिश की संभावना बिहार और उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम रहेगा जारी पंजाब के कई इलाकों में चल सकती है धूल भरी आंधी

3 min read
Google source verification
file photo

Weather Update Today: उत्तर भारत में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। Weather Update Today: देश के कुछ हिस्सों में जहां बारिश हो रही है, वहीं कई इलाकों में अब भी गर्मी का सितम जारी है। खासकर, उत्तर भारत ( North India) के इलाकों में लोगों को अब भी गर्मी सता रही है। हालांकि, उत्तर भारत में मौसम ( Weather ) का मिजाज तेजी से बदल रहा है और जल्द ही मानसून ( monsoon ) दस्तक दे सकता है।

पढ़ें- Monsoon Update: उत्तर भारत में बारिश की 12 साल में सबसे बड़ी बेरुखी, ये है बड़ी वजह

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के इलाकों में मानसून की एंट्री एक से दो दिनों के अंदर हो सकती है। कई इलाकों में आंधी के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की ओर मानसून तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही यहां बारिश हो सकती है।

पढ़ें- Today Weather Update: उत्तर भारत में बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक, 12 साल में पहली बार मानसून इतना लेट

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2-3 दिन में मानसून बिहार, झारखंड, ओडिशा, गोवा, कोंकण, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में दस्तक दे सकता है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून की दोनों ब्रांच सक्रिय होने से मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा।

पढ़ें- Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में बारिश के बाद तापमान में गिरावट, पारा खिसक कर 33 डिग्री पर आया

दिल्ली Weather Update Today

देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। सोमवार को दिल्ली के आस-पास के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में यहां तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली वासियों को गर्मी से और राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 से 18 घंटों में उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के कई इलाकों में आंधी के साथ-साथ तूफान आने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम के बदलने से उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली NCR समेत देश के कई इलाकों में इस हफ्ते होगी बारिश

पंजाब में होगी बारिश की फुहार

अगले चार दिनों तक यानी 24 जून तक पंजाब ( Punjab ) के कई हिस्सों में आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश की फुहार होगी। वहीं, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, मोगा, होशियारपुर में धुल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।

बिहार में अभी और रुलाएगी गर्मी

Weather Update Today: बिहार (Bihar) के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश में इस हफ्ते लू का कहर जारी रहेगा। लू के कारण अब तक सूबे में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते यहां बारिश हो सकती है और तापमान में गिरावट आ सकता है।

वहीं, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।