नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2021 05:10:58 pm
Mohit sharma
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ) पर कथित हमले को आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा ने इसे मतदाताओं की सहानुभूति बटोरने का एक राजनीतिक स्टंट करार दिया है। पार्टी ने सवाल किया कि इतनी सुरक्षा के बावजूद ऐसा कैसे हो सकता है। इस बीच इस हादसे की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee ) को चोटें हमले की वजह से नहीं आई हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि ममता संभवत: किसी दुर्घटना में घायल हुईं हैं। आपको बता दें कि बुधवार शाम को, बनर्जी ने दावा किया कि नंदीग्राम ( Nandigram ) में उन पर हमला किया गया था, जहां वह विधानसभा चुनाव ( West Bengal Assembly Election ) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने गई थीं। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में उबाल आ गया था और राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल निकला था।