
तृणमूल कांग्रेस मंत्री सुजीत बोस कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 65 हजार के पार पहुंच चुकी है। इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं और मंत्रियों के भी कोरोना संक्रमित होने की खबरों ने हड़कंप मचा दिया है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) से सामने आया है। यहां तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के मंत्री सुजीत बोस ( Sujit bose ) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं उनके साथ उनकी पत्नी में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।
ममता कैबिनेट ( Mamata Cabinet ) में दमकल मंत्री सुजीत बोस और उनकी पत्नी दोनों ही कोविड-19 ( Covid-19 ) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के दोनों को क्वारंटीन ( Quarantine ) कर दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में PWD मंत्री और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ( Ashok Chavhan ) भी कोरोना पॉजिटिव आए थे। एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ( Sambit patra ) को भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को कोरोना को लेकर पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई। यहां टीएमसी के फायरब्रिगेड मंत्री सुजीत बोस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इसके साथ ही उनकी पत्नी में भी कोविड-19 के लक्षण आने से दोनों दंपती को क्वारंटीन कर दिया गया है।
आपको बात दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 4536 मामले सामने आए हैं, जिसमें 295 लोगों की मौत हो चुकी है।
संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू
प्रदेश सरकार के मंत्री और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही इन दोनों की पति-पत्नी के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। सभी संपर्क में आने वाले लोगों को हम क्वारंटीन किया जाएगा।
ऐसे हुए संक्रमित
दरअसल सुजीत बोस के घर में काम करने वाले स्टाफ के एक सदस्य में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद घर के सभी सदस्यों का टेस्ट करवाया गया। इस टेस्ट में सुजीत बोस और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
हालांकि अभी दंपती को उनके घर में ही क्वारंटीन किया गया है। दंपती की जांच रिपोर्ट गुरुवार देर रात को आई , इसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया।
Published on:
29 May 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
