12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉकडाउन का फैसला सही, वरना भुगतने पड़ते यूरोप और अमेरिका जैसे परिणाम: WHO

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ भारत की तरफ से उठाए गए लॉकडाउन ( Lockdown in India ) के कदम को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने साहसिक कदम बताया है। WHO के डॉक्टर डेविड नाबारो ने कहा, भारत कोरोना ( Coronavirus in India ) के खिलाफ लड़ाई में अहम योद्धा है। भारत ने जल्द लॉकडाउन का कदम उठाकर कोरोना ( COVID-19 Updates ) के खतरे को काबू में कर लिया। अगर इस फैसले में भारत देरी करता तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते।

2 min read
Google source verification
WHO dr david nabarro lockdown in india early right decision covid-19

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ भारत की तरफ से उठाए गए लॉकडाउन ( Lockdown in India ) के कदम को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने साहसिक कदम बताया है। WHO के डॉक्टर डेविड नाबारो ने कहा, भारत कोरोना ( Coronavirus in India ) के खिलाफ लड़ाई में अहम योद्धा है। भारत ने जल्द लॉकडाउन का कदम उठाकर कोरोना ( COVID-19 Updates ) के खतरे को काबू में कर लिया। अगर इस फैसले में भारत देरी करता तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते।

कोरोना को हराने की भारत में संभावनाएं
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में डॉ नवारो ने कोरोना के खिलाफ मोदी ( PM Modi ) सरकार की पहल को सराहणीय बताया। उन्होंने कहा, कोरोना कब खत्म होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हम जितने जल्दी कदम उठाएंगे, उतना ही इसको रोकने में कामयाब होंगे।

Lockdown: तीन दिन से भूखी-प्यासी थीं 3 बहनें, PMO को फोन किया तो मिला भरपेट खाना

डॉ नवारो ने कहा कि भारत में पहले भी कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले है। भारत ने सख्ती से कदम उठाए हैं। ऐसे में अन्य देशों की तुलना में भारत में संभावनाएं ज्यादा है।

यूरोप और अमेरिका भुगत रहे हैं नतीजे
उन्होंने कहा कि भारत में तीन से चार हफ्तों तक के लिए लॉकडाउन किया है। और भारत इसमें चूक जाता तो वायरस बड़े पैमाने पर फैलता। यह एक साहसिक कदम है। लोगों को नए नियमों को भविष्य में मानना पड़ेगा। सही समय पर उठाया गया कदम ही इसका बचाव है।

Coronavirus: पथराव से नहीं टूटा हौसला, अगले दिन ड्यूटी पर लौटीं बहादुर डॉक्‍टर, लोग कर रहे सलाम

उन्होंने यूरोप और अमेरिका की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ देश ऐसे है जहां कड़े फैसले नहीं लिए गए। अब उन्हें इसके कष्ट झेलने पड़ रहे है। बता दें कि अमेरिका और यूरोप में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

लोग सतर्क रहें
डॉ नवारो ने लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा, इस महामारी से बचने के लिए लोगों को सचेत रहना आवश्यक है। लोगों को मास्क लगाने के साथ सही तरीक से खांसना और छिंकना भी आना चाहिए। मास्क केवल संक्रमण को रोकता है, लेकिन खांसते और छिंकते समय ध्यान नहीं दिया गया तो यह दूसरे को भी संक्रमित कर देगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग