CoWIN पर रजिस्ट्रेशन के बावजूद क्यों नहीं मिल रहा है Covid-19 Vaccination का अप्वाइंटमेंट?
नई दिल्लीPublished: Apr 28, 2021 10:12:50 pm
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन के पंजीकरण के लिए बुधवार शाम 4 बजे के बाद पहले दो घंटे के भीतर 35 लाख पंजीकरण हुए। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि लोगों को पंजीकरण के बावजूद भी अप्वाइंटमेंट क्यों नहीं नजर आ रहा है।


Why Covid-19 Vaccination appointment schedule isn't available after registration on CoWIN
नई दिल्ली। कोविन वेबसाइट पर बुधवार शाम 4 बजे से 18 से 44 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्तियों लिए कोविड-19 वैक्सीन पंजीकरण शुरू हो गया। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत में ओटीपी आने में देरी और सर्वर क्रैश जैसी परेशानी के बाद Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया और शुरुआती तीन घंटों के भीतर 79,65,720 लोगों को पंजीकृत किया गया। हालांकि कई घंटों बाद भी तमाम यूजर्स को 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को टीके लगाने वाले अस्पताल नहीं मिले। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने स्पष्टीकरण दिया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और लोग कब वैक्सीन की अप्वाइंटमेंट पा सकेंगे।