आज के समय में पासपोर्ट बेहद जरूरी दस्तावेज में से एक है। हालांकि इसे बनवाना अब पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। क्या आपने कभी भारत में जारी किए गए अलग-अलग रंगों के पासपोर्ट के बारे में सोचा है?
आपको बता दें कि भारत में अभी तक तीन रंग के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। ये तीन रंग है- नीला, सफेद और मैरून रंग। हालांकि अब केंद्र सरकार ऑरेंज पासपोर्ट लाने की भी तैयारी कर रही है। बता दें कि इंडियन पासपोर्ट
(passport) दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल है। साथ ही हम भारतीय बिना वीजा लिए 59 देशों में ट्रैवल कर सकते हैं।