
Woman Lockup cleaned before Reha Chakraborty arrived from NCB office
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Shusant Singh Rajput Death Case) के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) की टीम आज फिर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है। इसके लिए उनके घर पर समन भी भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रिया को 11 बजे से पहले NCB के ऑफिस पहुंचना था लेकिन वे अब यानी एक घंटे बाद घर से निकली है। रिया चक्रवर्ती एनबीसी दफ्तर जाने के लिए निकल गई है, उन्होंने अपनी गाड़ी में जाना चुना था। हालांकि उनके साथ में मुंबई पुलिस की एक गाड़ी भी है।
वहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि उन्होंने अभी कोई अग्रिम जमानत दायर नहीं की है और रिया अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। फिलहाल एनसीबी दफ्तर जा रही हैं रिया। दफ्तर में उनसे पूछताछ होगी और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
बता दें रिया से पूछताछ के लिए NCB के 2 बड़े अधिकारी वाले हैं। इतनी ही नहीं उनके NCB ऑफिस पहंचने से पहले ही वहां का महिला लॉकअप को साफ कराया गया है जहां रिया से पूछताछ होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक NCB टीम के 2 अफसर समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ करने वाली टीम को लीड करेंगे। रिया को पूछताछ से पहले एक बड़े कमरे में कुर्सी पर बिठाया जाएगा। जहां पहले से 4 से 5 NCB अधिकारी कागजात कार्रवाई के साथ मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं इस पूरे पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
बताया जा है कि पूछताछ के दौरान रिया की ड्र्ग्स की व्हाट्सएप चैट्स CDR की डीटेल्स भी उन्हें दिखाई जाएगी। इस दौरान अगर वो सवालों के जवाव ठीक से नहीं दे पाई तो गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
Published on:
06 Sept 2020 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
