scriptअबु धाबी में केरल के टैक्सी ड्राइवर ने जीता 40 करोड़ का जैकपॉट, साथियों के साथ मिलकर तीन साल से खरीद रहा था लॉटरी | 37 Years Indian and Nine Associates Win 40 Crore Jackpot In UAE | Patrika News

अबु धाबी में केरल के टैक्सी ड्राइवर ने जीता 40 करोड़ का जैकपॉट, साथियों के साथ मिलकर तीन साल से खरीद रहा था लॉटरी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2021 08:08:11 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

जैकपॉट के बाद से सोमराजन के पास उसके मित्रों एवं प्रियजन के फोन लगातार आ रहे हैं। बीते कई दिनों से वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

jackpot

jackpot

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 37 वर्षीय एक भारतीय चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) का जैकपॉट जीता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल निवासी और अबु धाबी में चालक का काम करने वाला रंजीत सोमराजन बीते तीन वर्ष से लॉटरी टिकट खरीद रहा था।

ये भी पढ़ें: रफाल सौदे को लेकर फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से हो सकती है पूछताछ

दूसरा पुरस्कार 30 लाख का था

मीडिया रिपोर्ट में सोमराजन के हवाले से कहा गया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका जैकपॉट (लॉटरी में सबसे अधिक धन जीतना) लगेगा। उन्हें लगा था कि वे दूसरे या तीसरे स्थान की लॉटरी जीत सकते हैं। उसने कहा कि इस बार दूसरा पुरस्कार 30 लाख और तीसरा पुरस्कार 10 लाख दिरहम था। जैकपॉट के बाद से सोमराजन के पास उसके मित्रों एवं प्रियजन के फोन लगातार आ रहे हैं।

2008 से चला रहा था टैक्सी

सोमराजन के अनुसार वह 2008 से यहां हैं। उन्होंने दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के साथ चालक के रूप में काम किया। बीते साल उन्होंने एक कंपनी में चालक सह विक्रेता के रूप में काम किया, लेकिन वेतन कटने के कारण उनका जीवनयापन मुश्किल हो रहा था।

ये भी पढ़ें: ट्विटर-फेसबुक पर बैन डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने निकाला नया रास्ता, लॉन्च किया GETTR

हर शख्य ने 100 दिरहम दिए

उसने कहा कि वे कुल 10 लोग हैं। अन्य लोग भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों से हैं। वे एक होटल की पार्किंग में काम करते थे। हमने ‘दो खरीदों एवं एक मुफ्त पाओ’ पेशकश के तहत टिकट खरीदा। हर शख्स ने 100 दिरहम दिए। टिकट 29 जून को उनके नाम पर लिया गया। वे दूसरों से कहेंगे कि वे अपना भाग्य आजमाते रहें। उन्हें पूरा भरोसा था कि अच्छा दिन जरूर आएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो