scriptपाक में अमरीकी राजनयिक को जबरन देश जाने से रोका, विमान को वापस लौटाया | American diplomat stopped from leaving the country, returned the plan | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पाक में अमरीकी राजनयिक को जबरन देश जाने से रोका, विमान को वापस लौटाया

अमरीकी राजनयिक ने पाक में लापरवाही से कार चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

May 14, 2018 / 11:37 am

Mohit Saxena

pakistan

pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पहली बार किसी अमरीकी राजनयिक को देश छोड़कर जाने पर पांबदी लगाई गई है। इस कदम से पाकिस्तान और अमरीका के बीच तनाव बढ़ सकती है। पाक मीडिया के अनुसार रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पर एक अमरीकी विमान खड़ा था। यह विमान शनिवार को आया था और इसे अमरीका के दूतावास में रक्षा मामलों को देखने वाले कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल को वापस लेकर जाना था। बाद में यह विमान अमेरिकी राजदूत को लिए बिना रवाना होगा गया।
पाकिस्तान को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- पीओके पर आक्रमण कर उसे देश में मिलाए भारत

क्या है मामला

गौरतलब है कि सात अप्रैल को इस्लामाबाद में हॉल ने लापरवाही से कार चलाते हुए यातायात सिग्नल तोड़ दिए थे। इस दौरान उन्होंने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद बाइक सवार की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया। इसके बाद हॉल को पाकिस्तानी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया था।
पाकिस्तान: लूटपाट के विरोध करने पर हिंदू व्यापारी और उसके बेटे की हत्या

पाक चाहता है चले मुकदमा

अमरीकी राजदूत को कई छूटें प्राप्त होती हैं। इस केस में भी राजदूत को राहत मिल सकती थी। इस्लामाबाद चाहता था कि राजदूत के देश वापस होने के बावजूद उस पर केस चलाया जा सके, इसके लिए ट्रंप प्रशासन से उसकी सहमति बन गई थी। राजदूत को निकालने के लिए अमरीकी सेना का विमान अफगानिस्तान के बगराम एयरफोर्स बेस से रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर उतरा। लेकिन इसकी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया में लीक हो गई और पूरे देश में फैल गई। जब कर्नल हॉल अमेरिकी दूतावास के आठ अन्य लोगों के साथ एयरबेस तक पहुंचे तो उन्हें विमान में बैठने की मंजूरी नहीं मिली और विमान को वापस भेज दिया गया। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी तत्वों के आदेश पर ऐसा हुआ है।

Home / world / Miscellenous World / पाक में अमरीकी राजनयिक को जबरन देश जाने से रोका, विमान को वापस लौटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो