
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया से एक दिह दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक किशोर ने एक साथ 20 कंगारुओं की निर्ममता के साथ हत्या कर दी। इस मामले को लेकर किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
किशोर पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर एक घंटे तक एक ट्रक से कंगारुओं को टक्कर मारता रहा। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की सुबह सिडनी से 450 किलोमीटर दक्षिण में टुरा समुद्र तट की सड़क पर अंजाम दिया गया। उस जगह पर कई 20 कंगारु मृत पाए गए, जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे।
पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्मिक हत्याकांड के आरोप में 19 वर्षीय एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है।
किशोर पर पशुओं से क्रूरता करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक, किशोर ने शनिवार देर रात अपने ट्रक से टक्कर मारकर कंगारुओं की हत्या की थी। बता दें कि कंगारु ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है।
न्यू साउथ वेल्स में पशुओं की मौत आम बात
ऐसा माना जाता है कि न्यू साउथ वेल्स राज्य की सड़कों पर वाहनों से टकरा कर कंगारुओं या अन्य जानवरों की मौत एक आम बात है। इस क्षेत्र में 90 प्रतिशत कार दुर्घटना इन जानवरों के टक्कराने के वजह से होता है, लेकिन शनिवार की यह घटना जानबूझकर अंजाम दिया गया है, जो कि हैरान करने वाली है।
बेगा वैली के चीफ इंस्पेक्टर पीटर वोल्फ ने कहा कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाता है। एक स्थानीय निवासी रॉब इवांस ने एबीसी से बात करते हुए कहा कि इस घटना बहुत ही दुखदायी दृश्य था। इस तरह का मंजर देखकर पुलिस भी हैरान थी।
वायर्स संगठन ने बताया कि यह घटना तब आई जब रविवार दोपहर डेढ़ बजे पुलिस कंगारु के छह महीने के बच्चे को लेकर उनके पास आई। बाद में कंगारु के नौ महीने के दो अन्य बच्चे भी मिले।
वायर्स संगठन का कहना है कि इस क्रूर हत्याकांड बहुत ही भयभीत करने वाला है। कंगारुओं के जो तीन बच्चे मिले हैं उनकी चौबीसों घंटे देखभाल करनी पड़ेगी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी क्षेत्र में पाए जाने वाले ग्रे कंगारू सामान्यतः अपनी मां के थैले से नौ माह के होने पर बाहर निकलने लगते हैं और उन बच्चों को आत्मनिर्भर होने में करीब 18 महीने का समय लग जाता है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
03 Oct 2019 09:10 am
Published on:
02 Oct 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
