28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 5 करोड़ पार, अब तक 12.5 लाख से अधिक की मौत

HIGHLIGHTS Coronavirus Update Worldwide: कोरोना मामलों की निगरानी करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार शाम को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5.03 करोड़ हो गए हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 12.5 लाख से अधिक पहुंच गई है। सबसे अच्छी बात ये भी है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 3.56 करोड़ हो गई है।

2 min read
Google source verification
corona_update.jpg

Corona infection cases cross 5 crore worldwide, more than 12.5 lakh deaths so far

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Corona Pandamic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले सामने आ रहे हैं। कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर आने की वजह से स्थिति और भी भयावाह होती नजर आ रही है।

इन सबके बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 5 करोड़ पार कर गई है। कोरोना मामलों की निगरानी करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार शाम को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5.03 करोड़ हो गए हैं।

Coronavirus: स्पेन में 6 महीने के लिए लगी हेल्थ इमरजेंसी, दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 4.53 करोड़ पार

वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 12.5 लाख से अधिक पहुंच गई है। रविवार शाम तक दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की 12,58,235 तक पहुंच गई। हालांकि इन सबके बीच सबसे अच्छी बात ये भी है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 3.56 करोड़ हो गई है। रविवार शाम तक पूरे विश्व में सक्रिय मामलों की संख्या 13,507,490 थी।

अमरीका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक अमरीका ( Coronavirus In America ) प्रभावित हुआ है। शनिवार को 24 घंटे में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। अमरीका में लगातार यह आठवां दिन था जब एक लाख से अधिक केस एक दिन में सामने आए हैं। अमरीका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,01,85,012 हो गई है, जबकि 2,43,269 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नबंर पर है।

अमरीका में फिर से बढ़े कोरोना के मामले, Britain के विदेश मंत्री हुए क्वारंटीन

शनिवार को ही फ्रांस में 86,852 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 304 लोगों की मौत हुई, जबकि ब्रिटेन में 24,957 मामले सामने आए और 413 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके अलावा इटली में 39,811 नए संक्रमित पाए गए और 425 लोगों की मौत हुई है।

ये देश हैं सबसे अधिक प्रभावित
















































































देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमरीका1,01,85,0122,43,269
भारत85,07,7541,26,162
ब्राजील56,53,5611,62,286
रूस17,74,33430,537
पेरू9,20,01034,840
स्पेन13,88,41138,833
चिली519,97714,499
ब्रिटेन11,71,44148,888
मैक्सिको9,61,9394,808
इटली9,02,49041,063
ईरान6,73,25037,832
फ्रांस17,48,70540,169
सऊदी अरब3,50,2295,525
तुर्की3,91,73910,803