27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: इटली में फंसे हैं 85 भारतीय छात्र, भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार

इटली (Italy) में फंसे भारतीय छात्रों में डर का माहौल 85 छात्रों ने भारत सरकार को भेजा SOS संदेश

2 min read
Google source verification
Indian Students in Italy

Indian Students in Italy

रोम। कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब तक 60 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इनमें एशिया और यूरोप के सबसे ज्यादा देश शामिल हैं। इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 3,000 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसी बीच इटली (Italy) से भारतीयों को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल, कम से कम 85 भारतीय छात्र (Indian Students) हफ्तेभर से यहां फंसे हुए हैं, जिन्हें भारत से मदद की आस है।

85 छात्रों ने भारत सरकार को भेजा SOS संदेश

इटली में पिछले कुछ दिनों में 17 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इसके चलते भारतीय छात्रों में भी घबराहट बढ़ रही है। उत्तरी इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ पाविया में पढ़नेवाले इन छात्रों ने भारत सरकार को SOS (आपातकाल) संदेश भेजा है। छात्रों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकाल लिया जाए। आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने जापान के डायमंड प्रिंसेज क्रूज में कई दिनों तक फंसे अपने 122 लोगों को चार्टेड प्लेन से देश वापस बुलाया था।

चीन: Coronavrus से प्रदूषण में भारी गिरावट, NASA और ESA ने बताई हैरान करने वाली वजह

यूनिवर्सिटी में फैल चुका है कोरोना वायरस

जानकारी के मुताबिक, इन छात्रों ने भारत वापस लौटने के लिए फ्लाइट भी बुक की थी। लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के चलते उसे कैंसिल कर दिया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ पाविया के इंजीनियरिंग विभाग का गैर-शिक्षण संकाय भी कोरोना वायरस की चपेट में है। यहां के कम से कम 15 अन्य स्टाफ के सदस्यों को अलग करके रखा गया है। यह सब देखते हुए भारतीय छात्रों में और अधिक डर फैल गया है।

हालात बिगड़ने से पहले मदद की अपील

अंकिता नाम की छात्रा अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि, 'हम लोगों में से आधे लोगों ने पहले से ही भारत लौटने के लिए टिकट बुक करा ली थी। मगर यहां हर रोज फ्लाइट रद्द होती जा रही है। इसके अलावा नए टिकट के दाम काफी महंगे हैं।' अंतरराष्ट्रीय व्यापार और उद्यमिता में पढ़नेवाली इस छात्रा ने बताया कि वहां किराने की दुकान में सामान बहुत तेजी से खत्म हो रहा है। ऐसे में उन्हें डर है कि आनेवाले समय में हालत और बिगड़ सकते है। अंकिता ने कहा है कि इस डर के कारण उन्होंने भारत सरकार से उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है।

अमरीका में कोरोना वायरस से पहली मौत, ट्रंप ने लगाया तीन देशों के लिए अतिरिक्त यात्रा पर बैन

एक अंग्रेजी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाविया में फंसे 85 भारतीयों में देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र गए हैं। इनमें-





































तेलंगाना25
कर्नाटक20
तमिलनाडु15
केरल4
दिल्ली2
राजस्थान1
देहरादून1
गुड़गांव1

कुल छात्रों में 65 इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। एक अन्य छात्र ने बताया कि अभी तक इस बात की अनिश्चितता है कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं। छात्रों तक जानकारी पहुंची है कि खाड़ी होकर भारत जानेवाली सभी फ्लाइटें बार-बार रद्द हो रही हैं।