
नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) से तबाही जारी है। कोरोना प्रभावित देश महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए पूरी सख्ती बरत रहे हैं। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) ने कोरोना संकट के चलते भारत को जानी वाले फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। गुरुवार को नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा कि यह फैसला सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन को लेकर लिया गया है।
यूएई ने भारतीय यात्रियों पर दस दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया
एनसीईएमए ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि यूएई ने भारतीय यात्रियों पर दस दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यूएई की ओर से यह प्रतिबंध 25 अप्रैल से चार मई तक लागू रहेगा। लेकिन राजनयिक मिशन में शामिल नागरिकों, अधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, व्यावसायिक विमानों और गोल्डन रेजीडेंसी धारकों को इस फैसले से बाहर रखा गया है। अभी दो दिन पहले ही ब्रिटेन ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत को उन देशों की रेड लिस्ट में डाल दिया था, जिसके तहत गैर-ब्रिटिश और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन आने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही विदेश से लौटने वाले ब्रिटिश लोगों को होटल में 10 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया था।
गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,081 केस
आपको बता दें कि यूएई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,081 केस रिकॉर्ड किए गए। जबकि अब तक 203,232 टेस्ट किए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई में कोरोना वायरस के अब तक 504,872 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
Updated on:
22 Apr 2021 09:29 pm
Published on:
22 Apr 2021 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
