
197 people killed in Italy so far due to Coronavirus
रोम। जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus ) चीन ( China ) से निकलकर दुनिया के 80 से अधिक देशों में पैर पसार चुका है और लगातार कहर बरपाता जा रहा है। चीन में जहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3000 से अधिक हो गई है, वहीं दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। ऐसे में पूरी दुनिया खौफ के साए में जीने को मजबूर है।
अब कोरोना का कहर चीन के बाहर इटली ( Italy ), दक्षिण कोरिया ( South Korea ) और ईरान ( Iran ) में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। इटली में कोरोना वायरस ने शुक्रवार को कहर बरपाते हुए एक ही दिन में 49 लोगों की जान ले ली। चीन के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा इटली में दूसरे नंबर पर है।
इटली में एक दिन में इस वायरस से मारे गए लोगों की ये सबसे अधिक संख्या है। 49 मौतों के साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 197 तक पहुंच गया है, जबकि 4636 लोग इससे संक्रमित हैं।
बता दें कि मरने वालों की संख्या के तहत देखें तो चीन और इटली के बाद ईरान तीसरे व दक्षिण कोरिया चौथे नंबर पर है। मालूम हो कि इटली में इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती मरीजों की संख्या 351 से बढ़कर 462 तक पहुंच गई है।
भारत में बढ़ता कोरोना वायरस का खतरा
आपको बता दें कि जहां एक ओर दुनिया के 80 से अधिक देश इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं, इसमें भारत भी शामिल है। भारत में लगातार धीरे-धीरे वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। देखते ही देखते भारत में अब तक 32 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
लिहाजा सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गई है, और वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगातार कोशिश में जुटी है। इटली से अमृतसर घूमने पहुंचे 13 इतालवी नागरिकों को वापस लौटा दिया गया है। दूसरी तरफ ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के पहले कोरोना जांच कराने का फैसला लिया गया है।
इस बाबत सरकार वहां से 300 भारतीयों की लार का नमूना लाने की तैयारी कर रही है। भारत में दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना और पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। बहरहाल, पूरी दुनिया में वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर एक खौफ का वातावरण बन गया है और इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
07 Mar 2020 07:59 pm
Published on:
07 Mar 2020 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
