
डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अमरीका चीन की हरसंभव मदद करने को तैयार है। ट्रंप ने मीडिया को बताया कि इस महामारी को लेकर वह चीन से संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि अमरीका में बहुत थोड़े मामले सामने आए हैं लेकिन कड़ी निगरानी बरती जा रही है। हमनें चीन और राष्ट्रपति शी को हरसंभव मदद की पेशकश कर दी है। हमारे विशेषज्ञ स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।
उधर, चीन के अधिकारियों ने सोमवार को राजधानी बीजिंग में पहली मौत की पुष्टि की है। अब तक पूरे देश में करॉना के चपेट में 80 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और दुनिया भर में इससे डर का माहौल कायम है। बताया जा रहा है कि कोरोना की चपेट में अब तक 1300 से अधिक लोग आ चुके हैं। इसका मुख्य केंद्र वुहाना शहर है। यहीं से इस बीमारी की शुरूआत हुई है। यहीं से यह अन्य देशों तक फैल चुकी है। इस बीमारी में मरीज के श्वसन तंत्र पर असर पड़ता है। थोड़ी दिनों में तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो जाती है।
Updated on:
28 Jan 2020 08:04 am
Published on:
28 Jan 2020 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
