
Trump के शासन में भी इतना बढ़ा अमरीका का घाटा, पहुंचा पिछले दस सालों के रिकॉर्ड स्तर पर
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे और ब्रिटेन के राजदूत को 'मुर्ख' करार दिया है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दो-टूक कहा कि वह देश में ब्रिटेन के राजदूत से अब आगे किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे। दरअसल, अमरीका में ब्रिटेन के राजदूत किम डारोक का राजनयिक केबल लीक हुआ था, जिसमें उन्होंने ट्रंप के प्रशासन को अकुशल और अयोग्य बताया है।
बचाव की मुद्रा में ब्रिटेन
ट्रंप ने डारोक के बारे में ट्वीट किया कि वह राजदूत को नहीं जानते। अमरीका में उन्हें कोई पसंद नहीं करता हैं। उनके बारे में किसी के अच्छे विचार नहीं हैं। वहीं ब्रिटेन इस घटना के बाद से रिश्तों में आई खटास को दूर करने की कोशिश में लगा हुआ है।
राजदूत से कोई संबंध नहीं रखेंगे: ट्रंप
ट्रंप ने थेरेसा मे और उनके प्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि अब हम राजदूत से कोई संबंध नहीं रखेंगे। साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री पद से थेरेसा मे की रवानगी का भी स्वागत किया।
रिश्तों को सुधारने की कोशिश की
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने रिश्तों को सुधारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि नोट में निजी विचार हैं न कि ब्रिटेन सरकार की राय है। उन्होंने कहा कि राजदूत का काम है कि वह स्पष्ट राय दे लेकिन उसमें सरकार का नज़रिया शामिल नहीं होता है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
10 Jul 2019 01:03 pm
Published on:
10 Jul 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
