18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के 30 साल पर विदेशों में भी उठी आवाज, अमरीका के 36 शहरों में निकाली रैलियां

अमरीका ( America ) के 36 से अधिक शहरों और कस्बों में निकाली गईं रैलियां वाइट हाउस ( White House ) के बाहर भी कश्मीरी पंडितों के लिए उठी आवाज

less than 1 minute read
Google source verification
Kashmir Pandits

वाशिंगटन। कश्मीरी पंडितों ( Kashmiri Pandits ) के साथ घाटी में हुई नाइंसाफी के लिए जहां 20 जनवरी को भारत में जगह-जगह पर संवेदनाएं प्रकट की गई। कश्मीरी पंडितों के 30वें विस्थापन दिवस पर देश ही नहीं विदेश में भी रैलियां और सभाएं की गईं। अमरीका ( America ) के 36 से अधिक शहरों और कस्बों में इसके लिए शांतिपूर्ण रैलियां निकाली गईं।

वाइट हाउस के बाहर भी कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज

वाशिंगटन में भी वाइट हाउस के बाहर भी कश्मीरी पंडितों के हक की आवाज के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। लोगों ने कश्मीर घाटी में मारे गए कश्मीरी पंडितों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की। अमरीका के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने कश्मीरी पंडितों का दर्द दुनिया के सामने रखने के लिए मोमबत्तियां जलाकर रैलियां निकाली और सार्वजनिक बैठकें भी आयोजित की।

सुरेश रैना ने उठाई कश्मीरी पंडितों की आवाज, कहा- हम अपने घर लौटना चाहते हैं

पारंपरिक परिधान में नजर आए लोग

रिपोर्ट की माने तो ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, बोस्टन, मियामी, लॉस एंजीलिस, डेट्रायट, फिलाडेल्फिया, ह्यूस्टन, सैक्रामेंटो, सैन जोस, कॉनकॉर्ड, मिलपिटास, नेपरविले और एडिसन जैसे बड़े शहरों में आयोजित किए गए। इसके अलावा कई कस्बों में भी रैलियां और सभाएं आयोजित की गई। रैलियों में पुरुषों ने पारंपरिक पोशाक फिरन पहनी थी। वहीं, महिलाओं ने सिर पर तिरंगा लपेटा हुआ था। बताया जा रहा है कि इन कार्यक्रमों का आयोजन कश्मीरी ओवरसीज एसोसिएशन की ओर से किया गया था।