
वाशिंगटन। कश्मीरी पंडितों ( Kashmiri Pandits ) के साथ घाटी में हुई नाइंसाफी के लिए जहां 20 जनवरी को भारत में जगह-जगह पर संवेदनाएं प्रकट की गई। कश्मीरी पंडितों के 30वें विस्थापन दिवस पर देश ही नहीं विदेश में भी रैलियां और सभाएं की गईं। अमरीका ( America ) के 36 से अधिक शहरों और कस्बों में इसके लिए शांतिपूर्ण रैलियां निकाली गईं।
वाइट हाउस के बाहर भी कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज
वाशिंगटन में भी वाइट हाउस के बाहर भी कश्मीरी पंडितों के हक की आवाज के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। लोगों ने कश्मीर घाटी में मारे गए कश्मीरी पंडितों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की। अमरीका के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने कश्मीरी पंडितों का दर्द दुनिया के सामने रखने के लिए मोमबत्तियां जलाकर रैलियां निकाली और सार्वजनिक बैठकें भी आयोजित की।
पारंपरिक परिधान में नजर आए लोग
रिपोर्ट की माने तो ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, बोस्टन, मियामी, लॉस एंजीलिस, डेट्रायट, फिलाडेल्फिया, ह्यूस्टन, सैक्रामेंटो, सैन जोस, कॉनकॉर्ड, मिलपिटास, नेपरविले और एडिसन जैसे बड़े शहरों में आयोजित किए गए। इसके अलावा कई कस्बों में भी रैलियां और सभाएं आयोजित की गई। रैलियों में पुरुषों ने पारंपरिक पोशाक फिरन पहनी थी। वहीं, महिलाओं ने सिर पर तिरंगा लपेटा हुआ था। बताया जा रहा है कि इन कार्यक्रमों का आयोजन कश्मीरी ओवरसीज एसोसिएशन की ओर से किया गया था।
Updated on:
21 Jan 2020 09:40 am
Published on:
21 Jan 2020 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
