14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियोः जानिए पीएम मोदी से पहले देश के किन 5 प्रधानमंत्रियों ने किया चीन का दौरा

चीन पर पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत। पीए मोदी से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत देश के पांच प्रधानमंत्रियों ने किया है चीन का दौरा।

2 min read
Google source verification
modi china

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार देर रात वुहान पहुंच गए। पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर में शिखर बैठक होगी। आपको बता दें कि अपने चार साल के शासन काल में पीएम मोदी की ये चौथी चीन यात्रा है। वहीं शी जिनपिंग से ये उनकी 11वीं मुलाकात होगी। चीन पहुंचते ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। मोदी से मिलने एयरपोर्ट पर ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंच गए थे। लोगों का जोश देखकर पीएम मोदी भी काफी खुश हुए और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इससे पहले पीएम मोदी के बीजिंग पहुंचते वुहान पहुंचते ही चीनी अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Video : परिंदा भी नहीं मार सकता पर, ऐसी है वुहान में होटल की सुरक्षा

मजाक-मजाक में शख्स के कैमरे में कैद हो गए 3 यूएफओ, पहले कभी नहीं दिखा ऐसा नजारा

यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम ने किया ट्वीट
चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपने यात्रा की जानकारी आम जनता को दी. उन्होंने लिखा कि मैं चीन के वुहान की यात्रा पर जा रहा हूं, जहां 27 और 28 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक होगी। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के बढ़ने की रणनीतिक और दीर्घकालीन परिप्रेक्ष्य से समीक्षा करेंगे।

इन पांच प्रधानमंत्रियों ने किया चीन का दौरा
आपको बता दें कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले करीब 67 साल के इतिहास में देश के सिर्फ 5 प्रधानमंत्रियों ने चीन का दौरा किया था। इनमें पहले थे जवाहरलाल नेहरू जबकि नेहरू के बाद राजीव गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री चीन की जमीं पर कदम रखा। उनके बाद कांग्रेस के ही नरसिम्हा राव, भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह ने चीन का दौरा किया। हालांकि इन सभी प्रधानमंत्रियों से ज्यादा पीएम मोदी चीन का दौरा कर चुके हैं। खास बात यह है कि इस बार चीन में 24 घंटे के दौरान ही पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच 6 बार मुलाकात होगी।