वॉशिंगटन।
आतंकी संगठन अलकायदा ने एक
ऑडियो टेप जारी कर अमरीका और उसके सहयोगी देशों पर हमले करने की अपील की है। वहीं यह दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो टेप
अलकायदा के पूर्व चीफ ओसामा बिन लादेन के बेटे हम्जा बिन लादेन का है। माना जा रहा है कि ओसामा के बाद 24 साल के हमजा को संगठन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ऑडियो मैसेज इस साल जून में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन इसे अब जारी किया गया।

आतंकी संगठन अलकायदा ने ही अमरीका में
9/11 की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद अमरीका ने अपने विशेष अभियान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। वहीं माना जा रहा है कि अल कायदा ने इस संदेश के जरिए हम्जा बिन लादेन को संगठन का आधिकारिक सदस्य बताने की कोशिश है। अल कायदा समर्थकों की ओर से टि्वटर पर शेयर किए गए इस ऑडियो संदेश में हमजा बिन लादेन ने अमरीका और उसके सहयोगी देशों पर हमले की अपील की है।
