28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठ है पहली नज़र का प्यार! शोध में साबित हुआ ये हैरान कर देने वाला सच

अध्ययन से पता चला है कि प्रेमियों को एक-दूसरे से आकर्षित होने के लिए कम से कम चार बार मिलना चाहिए।

2 min read
Google source verification
love at first sight

नई दिल्ली। एक अध्ययन से यह साबित किया गया है कि अगर प्रेमियों को एक दूसरे के रिश्ते में मधुरता लानी है तो उन्हें एक दूसरे से कम से कम चार बार मिलने की जरूरत है, क्योंकि कामदेव का तीर उनके दिल पर तभी हमला करेगा जब बह एक दूसरे को सही से जान जाएंगे। निष्कर्षों से पता चला कि अक्सर कई मुलाकातों के बाद ही दो व्यक्तियों को एक दूसरे में रूचि आती है, भले ही वह पहली नज़र का प्यार ही क्यूँ ना हो। एक रिपोर्ट में यह शोध साबित हुआ, न्यूयॉर्क में हैमिल्टन कॉलेज के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रवि थिरुस्सेलवम ने बताया कि "प्रेम संबधों में मधुरता तभी आती है जब दो लोग एक दूसरे को सही से जान और समझ लेते हैं" पहली नज़र का प्यार एक मिथक है और कुछ नहीं।

30 फिट से गिरने के बाद सीधे ईश्वर की गोद में गिरी ये बच्ची...खबर ऐसी जो कल्पना से है परे

अध्ययन के लिए, टीम ने युवाओं और महिलाओं के समूह में लोगों के चेहरे के हाव-भाव का अध्ययनव किया। इसके बाद शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों के दिमाग को मॉनिटर करने के लिए वायर्ड किया इसके बाद समूह ने अपने दिमाग में जो चित्रण किया उसमें उस समूह नें लोगों के चेहरों को आकर्षण का प्रथम स्थान दिया था। इसी क्रम में अध्ययन किये जाने वाले समूह को दोबारा तस्वीर दिखाई गई, और उन लोगों को इसी बुनियाद पर रेट किया गया जिनमें क्रम के अनुसार आकर्षण और बढ़ता गया। आकर्षण का रेट तीसरे अवसर पर मजबूत और चौथे पर सबसे ज्यादा मजबूत पाया गया। चौथे प्रयास ने प्रतिभागियों के मस्तिष्क के उत्तेजना और सुख केन्द्रों के आसपास अतिरिक्त गतिविधि दिखाई दी। हालाँकि इस अध्ययन में अभी और शोध करना बाकि है।

सबसे बड़ा दावा- बंदर नहीं बल्कि ये थे हमारे सबसे पुराने पूर्वज

मोहाली में भारत-श्रीलंका के वन-डे मैच के बाद होगा धोनी का रिटायरमेंट... जाने पूरी खबर!