
नई दिल्ली। एक अध्ययन से यह साबित किया गया है कि अगर प्रेमियों को एक दूसरे के रिश्ते में मधुरता लानी है तो उन्हें एक दूसरे से कम से कम चार बार मिलने की जरूरत है, क्योंकि कामदेव का तीर उनके दिल पर तभी हमला करेगा जब बह एक दूसरे को सही से जान जाएंगे। निष्कर्षों से पता चला कि अक्सर कई मुलाकातों के बाद ही दो व्यक्तियों को एक दूसरे में रूचि आती है, भले ही वह पहली नज़र का प्यार ही क्यूँ ना हो। एक रिपोर्ट में यह शोध साबित हुआ, न्यूयॉर्क में हैमिल्टन कॉलेज के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रवि थिरुस्सेलवम ने बताया कि "प्रेम संबधों में मधुरता तभी आती है जब दो लोग एक दूसरे को सही से जान और समझ लेते हैं" पहली नज़र का प्यार एक मिथक है और कुछ नहीं।
अध्ययन के लिए, टीम ने युवाओं और महिलाओं के समूह में लोगों के चेहरे के हाव-भाव का अध्ययनव किया। इसके बाद शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों के दिमाग को मॉनिटर करने के लिए वायर्ड किया इसके बाद समूह ने अपने दिमाग में जो चित्रण किया उसमें उस समूह नें लोगों के चेहरों को आकर्षण का प्रथम स्थान दिया था। इसी क्रम में अध्ययन किये जाने वाले समूह को दोबारा तस्वीर दिखाई गई, और उन लोगों को इसी बुनियाद पर रेट किया गया जिनमें क्रम के अनुसार आकर्षण और बढ़ता गया। आकर्षण का रेट तीसरे अवसर पर मजबूत और चौथे पर सबसे ज्यादा मजबूत पाया गया। चौथे प्रयास ने प्रतिभागियों के मस्तिष्क के उत्तेजना और सुख केन्द्रों के आसपास अतिरिक्त गतिविधि दिखाई दी। हालाँकि इस अध्ययन में अभी और शोध करना बाकि है।
Published on:
05 Dec 2017 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
