26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी दूर करने के लिए सऊदी अरब में पहली बार बना सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रालय

युवाओं को अधिक रोजगार देने के लिए इन मंत्रालयों का किया गया गठन, श्रम मंत्रालय के मंत्री को बदला।

2 min read
Google source verification
saudi

बेरोजगारी से जूझ रहे सऊदी अरब में पहली बार बना सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रालय

रियाद। बेरोजगारी से जूझ रहे सऊदी अरब के किंग सलमान ने शनिवार को सरकार से श्रम मंत्री को हटा दिया है। इसके साथ उन्होंने सरकार में नए मंत्रालय को शामिल किया है जो सांस्कृतिक और पर्यावरण से संबंधित कामों को बढ़ावा देंगे। सरकार का मानना है कि इस मंत्रालय की मदद से देश को प्रगतिशील बनाया जा सकेगा और नए पदों का सृजन हो सकेगा। निजी कंपनी चलाने वाले एक व्यापारी को श्रम मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है, जो अली बिन नासर अल-गाफिस की जगह लेंगे। अहमद बिन सुलेमान अल— राजही को इसका जिम्मा सौंपा गया है जो पहले लेबर और सोशल डेवलपमेंट के मंत्रालय को संभालते थे।

सऊदी अरब में महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले आखिर क्यों हो रहे प्रताड़ित
सऊदी अरब में बेरोजगारी बढ़ी

किंग सलमान के सामने देश में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। सऊदी सबसे बड़ा तेल निर्यातक वाला देश है। इसके बावजूद यहां पर 12.8 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। पिछले कई दशकों से अरब रोजगार ? बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। उसका लक्ष्य है कि देश में 2022 तक करीब 1.2 लाख नौकरियों का सृजन किया जा सके। श्रम मंत्रालय के अनुसार इससे नौ प्रतिशत बेरोजगरी घट सकेगी।

सउदी अरब का प्रिंस बनकर फरारी में घूमता था यह ठग, ऐसे लगाया करोड़ों का चूना

पूरानी कूरीतियों को दूर करने में लगा देश

सऊदी अरब देश में पुरानी कुरीतियों को दूर करने में लगा हुआ है। वह चाहता है कि देश में लोकतांत्रित माहौल की बहाली हो सके। इसके लिए विभिन्न तरह के पुराने रिवाजो को खत्म भी कर रहा है। उसका मानना है कि देश का जीवनस्तर सुधारने से आम नागरिकों को ज्यादा नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्रालय का कार्यभार प्रिंस बदर बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद बिन फरहान अल सौद को सौंपा गया है। वहीं इस्लामी मामलों में मार्गदर्शक मंत्री के रूप में अब्दुल्लातिफ बिन अब्दुलजाज बिन अब्दुलहमान अल अल शेख नियुक्त किया।