8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न सगाई के दो साल बाद अब रचाएंगी शा​दी, गर्मियों में करने का विचार

न्‍यूजीलैंड में गर्मियों का मौसम दिसंबर से फरवरी तक रहता है। अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification
wedding1.jpg

सिडनी। न्‍यूजीलैंड (New Zealand) की पीएम जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) अब अपने पार्टनर क्‍लार्क गेफोर्ड के साथ शादी रचाने जा रही हैं। वे आने वाली गर्मियों में शादी का विचार कर रही हैं। बुधवार को इसे लेकर स्‍थानीय मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है। अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई है।

पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने अपने बयान में कहा है कि आखिरकार उन्‍हें और उनके पार्टनर टेलीविजन होस्‍ट क्‍लार्क गेफोर्ड को शादी के लिए तारीख मिल गई है। रिपोर्ट के अनुसार पीएम अर्डर्न के हवाले से कहा गया है, 'इसका मतलब यह नहीं है कि हमने अभी तक किसी को भी बताया है, इसलिए मुझे लगता है कि हमें शायद कुछ निमंत्रण देने चाहिए।'

Read More: गर्भवती महिला ने एक साथ दिया 9 बच्चों को जन्म, जानिए क्यों डॉक्टर भी हैरान

टीवी होस्‍ट गेफोर्ड से सगाई की थी

गौरतलब है कि 40 साल की पीएम जेसिंडा ने अर्डर्न ईस्‍टर की छुट्टियों के दौरान 2019 में 44 साल के टीवी होस्‍ट गेफोर्ड से सगाई की थी। 2018 में अर्डर्न ने एक बच्ची को जन्म भी दिया। पीएम अपनी शादी आने वाली गर्मियों में करने की योजना बना रही हैं। न्‍यूजीलैंड में गर्मियों का मौसम दिसंबर से फरवरी तक रहता है। अर्डर्न के अनुसार इस शादी समारोह को वह बड़े आयोजन के तौर पर नहीं कर रही हैं। अर्डर्न 2017 में न्‍यूजीलैंड की पीएम बनी थीं। वह सबसे कम उम्र की पीएम हैं।

Read More: इजरायल को पछाड़कर अपनी आबादी का सबसे अधिक कोरोना टीकाकरण करने वाला देश बना सेशेल्स

पीएम रहते मां बनने वालीं दुनिया की दूसरी महिला

2017 में जेसिंडा अर्डर्न की सेंटर लेफ्ट पार्टी ने आम चुनावों में जीता दर्ज करी थी। इसके बाद पीएम पद पर अर्डर्न आसीन हुई थीं। पीएम रहते मां बनने वालीं वे दुनिया की दूसरी महिला पीएम है। 2018 में जेसिंडा ने पीएम रहते हुए एक बच्ची को जन्म दिया था। पाकिस्तान की पीएम बेनजीर भुट्टो ने भी पद पर रहकर अपने दूसरे बेटे को 1990 में जन्म दिया था।