
lottery
रैलिएग। हर कोई आलीशान जिंदगी जीने के लिए ढेर सारे पैसे पाने के ख्वाब देखता है। हालांकि ये इच्छा पूरी होना असंभव सी बात है। क्योंकि हर किसी की किस्मत नार्थ कैरोलिना (North Carolina) के डेवी क्रूम (Dewey Croom) जैसी नहीं होती है। डेवी क्रूम ने एक नहीं दो-दो लॉटरी जीती है।
नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) में मैरिऑन (Marion) के रहने वाले डेवी क्रूम के साथ जो हुआ है, वो वाकई सपने जैसा है। इस शख्स को 24 घंटे तक ये बात पता ही नहीं थी कि वे करोड़पति (Man hit double jackpot) बन चुका है। बीते सात सालों में दो बार इनकी लॉटरी लगी और बिना मेहनत के घर में बैठे-बैठे उनके खाते में करोड़ों रुपये (Man becomes Millionaire Overnight) आ चुके हैं। ये सब कुछ हुआ उनकी किस्मत की मेहरबानी से।
कैसे करोड़पति बना शख्स?
डेवी क्रूम ने कैलिफोर्निया केनो लॉटरी गेम (Carolina Keno lottery game) में अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी का टिकट खरीदा था। इसके बाद उसे ये भी याद नहीं था कि उनका रिजल्ट रविवार को घोषित होने वाला है। North Carolina Education Lottery के अनुसार डेवी क्रूम ने शुगर हिल फूड मार्ट से लॉटरी का टिकट लिया था। मगर उसका परिणाम नहीं जांचा। अगले दिन वे अपना नतीजा देखने के लिए गए तो पता चला कि उनकी लॉटरी लग चुकी है।
वे करीब 74,37,930 रुपये की रकम के मालिक बन चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2014 में डेवी क्रूम ने 16 दिसंबर को कैश 5 ड्राइंग लॉटरी जैकपॉट में 90,58,654 रुपये का जैकपॉट जीता था। अब उनके खाते में एक करोड़ से अधिक रुपये मौजूद हैं।
छुट्टियों पर जाएंगे डेवी क्रूम
डेवी क्रूम का कहना है कि इतनी ज्यादा रकम पाने के बाद वे सबसे पहले पिकअप वैन का ट्रक का भुगतान करने वाले हैं। इसके बाद पैसे बैंक अकाउंट में सेविंग के लिए डालेंगे। उन्होंने अपनी वैकेशन का प्लान कर रखा है।
Published on:
01 Aug 2021 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
