इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने भारत के पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हमले के संंबंध में गुजरांवाला में प्राथमिकी दर्ज करायी है। सूत्रों ने बताया कि गृहसचिव के निर्देश पर दायर प्राथमिकी में हमला करने वालों के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास और आतंकवाद का आरोप लगाया गया है।
पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी को सेना की वर्दी में आतंकवादियों ने हमला किया था , जसमें सभी छह हमलावर मारे गए थे। वहीं सात भारतीय सैनिक भी शहीद हुए थे। पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल ने संघीय सरकार से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की थी। विशेष जांच दल ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टीनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) नशीर खां जंजुआ को उपलब्ध गई सूचना को प्राथमिकी का आधार बनाने के लिए कहा था।