
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य की कामना की।
वाशिंगटन। चुनाव से ठीक एक माह पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ट्रंप की पत्नी मेलानिया के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट पर दी। ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने दोस्त के जल्द ठीक होने की कामना की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के स्वस्थ होने की कामना की है। गौरतलब है कि निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। इसके बाद उनकी और पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी रिजल्ट पॉजिटिव आया।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा 'आज रात, मेलानिया और मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हम तत्काल क्वारंटाइन और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। हम इसका एकसाथ सामना करेंगे।' इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर अपनी करीबी सहयोगी होप हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी। इस खबर के बाद वे खुद एकांतवास में चले गए थे।
ट्रंप और बिडेन के बीच बीते दिनों प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी। इसमें कोरोना को लेकर बिडेन ने ट्रंप को घेरने की कोशिश की थी। बिडेन का कहना था कि ट्रंप प्रशासन इस महामारी के प्रति शुरूआत से ही लापरवाह रहा है। उन्होंने अभी इस बीमारी से और भी लोगों के मरने के संभावना जताई है। वहीं ट्रंप ने बिडेन का मास्क पहने पर मजाक उड़ाया। उनका कहना था कि बिडेन हर समय मास्क के साथ रहते हैं।
Updated on:
02 Oct 2020 02:50 pm
Published on:
02 Oct 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
