23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों के लिए खुद की जान कर दी कुर्बान, आत्मघाती हमलावर को गले लगा खुद धमाके में उड़ गया पुलिसवाला

बीते गुरुवार अफगानिस्तान का काबुल शहर एक बार फिर विस्फोट से दहल गया। इस आत्मघाती विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Nov 19, 2017

policeman gave his life for citizens

नई दिल्ली: बीते गुरुवार अफगानिस्तान का काबुल शहर एक बार फिर विस्फोट से दहल गया। इस आत्मघाती विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मौत के आंकड़े और भयावह हो सकते थे अगर इस बहादुर पुलिसकर्मी ने अपनी जान की बाजी न लगाई होती। यह विस्फोट काबुल में ऐसी जगह हुआ जहां की सुरक्षा पहले से ही बेहद चाक-चौबंद थी लेकिन फिर भी आत्मघाती हमलावर सुरक्षा में सेंध लगा वहां आ पहुंचा।

दरअसल हम जिस पुलिसवाले की बात कर रहे हैं उसने वहां मौजूद लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की फ़िक्र न करते हुए हमलावर को कस कर गले लगा लिया। इस बीच जब हमलावर को ऐसा लगा कि वो वहां से भागने में सफल नहीं हो पायेगा तब उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिसमें जिसमें उस आत्मघाती हमलावर के साथ इस बहादुर पुलिसकर्मी की जान भी चली गई।

व्यस्त सड़क को पार करने में बुजुर्ग महिला को हुई दिक्कत, कार सवार ने जो किया वो गजब था!

अंग्रेजी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इस बहादुर पुलिसकर्मी का नाम सैयद बसम पाशा था जोकि अपने कुछ अन्य साथियों के साथ काबुल में एक हॉल के बाहर सुरक्षा में तैनात थे। इस हॉल में सुरक्षा कर्मियों के अलावा कई और मेहमान भी मौजूद थे। इस बीच सुरक्षा में सेंध लगा कर वहां वो आत्मघाती हमलावर आ पहुंचा। लेकिन सुरक्षा में मुश्तैद पाशा ने हमलावर की संदिग्ध परिस्थतियों को पहचान लिया, जिसके बाद वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा। पाशा ने दौड़ कर तुरंत उसे रोका और पकड़ लिया। इस दौरान जब हमलावर को यह लगा कि वह यहाँ से बच कर भाग नहीं पायेगा, तब उसने खुद को कोट में लगे विस्फोटक से उड़ा लिया।

विस्फोट में हुई 14 मौतों में पाशा के अलावा सात पुलिस वाले और छह अन्य नागरिक शामिल थे।