
President of Mexico Andres Manuel Lopez Obrador did not Comment On Biden victory
मेक्सिको सिटी। अमरीका में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं कई देश बिडेन की जीत से खुश नहीं है। कई देशों के शीर्ष नेताओं ने जो बिडेन ( Joe Biden ) को जीत की बधाई दी है।
इन सबके बीच मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेनवेल लोपेस ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने बिडेन को जीत की बधाई नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि बिडेन को बधाई देना जल्दबाजी होगी। एमलो नाम से जाने जााने वाले मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्रेडोर ने कहा कि अभी बधाई देना जल्दबाज़ी होगी और वे कानूनी मुद्दे के खत्म होने तक इंतज़ार करना चाहते हैं।'
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली की प्रक्रिया को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव परिणाम को कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि अपने आरोपों के पक्ष में ट्रंप ने कोई सबूत नहीं दिया है। शनिवार को एमलो ने मीडिया से कहा,’हम लापरवाही नहीं करना चाहते।' उन्होंने कहा कि हम बिना विचार किए नहीं करना चाहते हैं और हम लोगों के फैसले व हक का स्मान का सम्मान करना चाहते हैं।
इन तमाम देशों के शीर्ष नेता ने दी बधाई
आपको बता दें कि जो बिडेन को दुनियाभर के कई देशों के प्रमुखों की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं। भारत, कनाडा, जर्मनी, इजरायल समेत कई देशों ने बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के नए राष्ट्रपति बनने पर बिडेन को बधाई देते हुए कहा 'मैं भारत-अमरीका संबंध को अधिक से अधिक ऊचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आश करता हूं।'
वहीं कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी बिडेन को जीत की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा,' मैं जो बिडेन और कमला हैरिस को अमरीका चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही कहा कि मैं राष्ट्रपति-चुनाव बाइडन, उप-राष्ट्रपति-चुनाव हैरिस, उनके प्रशासन और संयुक्त राज्य अमरीका कांग्रेस के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।
Updated on:
09 Nov 2020 06:05 am
Published on:
09 Nov 2020 05:54 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
