
तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पहले चरण में जायेंगे ग्रीस
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को ग्रीस, सूरीनाम और क्यूबा की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी होंगी। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में संसद के विभिन्न सदस्यों के अलावा लोहा और इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साईं भी हैं ।
ग्रीस होगा पहला पड़ाव
नौ दिन के दौरे में राष्ट्रपति कोविंद पहले एथेंस जाएंगे, जहां वह ग्रीक राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपोलोस और ग्रीक सरकार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से मिलेंगे। 17 जून राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ग्रीस के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व की साइटों का दौरा करेंगे। इसके अलावा वह एक स्थानीय समुदाय के स्वागत में भाग लेंगे और इस यूरोपीय देश में भारतीय डायस्पोरा को संबोधित करेंगे।18 जून को राष्ट्रपति अपने ग्रीक समकक्ष प्रोकोपिस पावलोपोलोस से मिलेंगे। वह ग्रीक प्रधान मंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास और ग्रीक के विपक्ष के नेता से भी मिलेंगे। उसी दिन राष्ट्रपति फालेरॉन राष्ट्रमंडल युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे। 19 जून को वह भारत-ग्रीस सीईओ की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। वह एथेंस में 'चेंजिंग वर्ल्ड में भारत और यूरोप' शीर्षक पर एक वार्ता में हिंसा भी लेंगे।
उसके बाद राष्ट्रपति मंगलवार को सूरीनाम के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह राष्ट्रपति डेलानो बोउटर्स के साथ द्विपक्षीय के साथ साथ देश दुनिया के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। वह सूरीनाम और भारत के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत में भी हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा, चुनाव, आईटी और आयुर्वेद के क्षेत्रों में कई समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
क्यूबा से होगा दौरे का समापन
राष्ट्रपति 21 जून को क्यूबा पहुंचेंगे। जहां वह अपने क्यूबा के अपने समकक्ष मिगुएल डायज - कैनेल बरमुडेज़ के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं। भारत और क्यूबा के मध्य प्रौद्योगिकी, होम्योपैथी और चिकित्सा और औषधीय पौधों की परंपरागत प्रणाली के क्षेत्रों में कई समझौतों पर यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
Published on:
16 Jun 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
