28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Quad Meet 2020: चीन के खिलाफ मोर्चाबंदी की तैयारी पुख्ता, ‘क्वाड’ समूह के देश आएंगे एक साथ

HIGHLIGHTS Quad Meet 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। क्वाड देशों के समूह में चार देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका शामिल हैं। इन्हीं चारों देशों के समूह को 'क्वॉड' के नाम से जाना जाता है।

2 min read
Google source verification
Quad Meet 2020

Quad Meet 2020: India, Australia, America, Japna Comes Together Against China, Discuss All Challenges

टोक्‍यो। चीन ( China ) की विस्तारवादी नीति के खिलाफ अब तमाम देशों में एक तरह का गुस्सा नजर आ रहा है। यही कारण है कि अलग-अलग देश मिलकर हर स्तर पर चीन को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। वास्तिवक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर भारत में घुसने की नापाक कोशिश से लेकर दक्षिण चीन सागर ( South China Sea ) में संपूर्ण अधिकार जमाने की साजिश में जुटे चीन को घेरने के लिए सभी देश मिलकर एक व्यापक तैयारी करने में जुट गए हैं।

इसका इशारा खुद भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की है। दरअरसल, जापान की राजधानी टोक्यो में क्वाड देशों ( Quad Countries ) के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इसी बैठक में शामिल एस. जयशंकर ने चीन की दादागिरी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मुक्‍त, खुले और समावेशी बनाए जाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

गलवान झड़प के बाद माइक पोम्पियो और एस जयशंकर के बीच हुई गुप्त बात, इस वजह से नहीं हुई पब्लिक

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत नियमों पर आधारित अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था, कानून के शासन, पारदर्शिता, नौवहन की स्‍वतंत्रता, क्षेत्रीय एकजुटता का सम्‍मान, संप्रभुता और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'मैं कनेक्‍टव‍िटी और आधारभूत ढांचे के विकास, आतंकवाद, साइबर तथा नौवहन सुरक्षा और इलाके की स्थिरता तथा समृद्धि के लिए होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।'

बता दें कि पहली बार क्वाड समूह में शामिल देशों की बैठक हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि चीन के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने और कड़ी कार्रवाई करने को लेकर रणनीति तय करेंगे।

'क्वाड' समूह में ये चार देश शामिल

आपको बता दें कि क्वाड देशों के समूह में चार देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका शामिल हैं। इन्हीं चारों देशों के समूह को 'क्वॉड' के नाम से जाना जाता है। इन चारों देशों के विदेश मंत्रियों की जापान की टोक्यो में बातचीत हो रही है।कोरोना संक्रमण के दौरान यह पहला अवसर है, जब सभी देशों के विदेश मंत्री डिजिटल न होकर प्रत्यक्ष रूप से तय किए गए मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

इस बैठक में भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरिस पेन बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

इन अहम मुद्दों पर चर्चा

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि स्वतंत्र, मजबूत और समृद्ध देशों वाले मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक प्रांत के लिए हमारी साझा परिकल्पना को प्रोत्साहन देने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर भी एक साथ मंच साझा करने को लेकर बातचीत होगी, लेकिन इसकी घोषणा टोक्यो में नहीं की जाएंगी।

IAF Chief की चीन-पाकिस्तान को दो टूक, दो मोर्चों पर भी किसी युद्ध को तैयार है वायु सेना

उन्होंने कहा कि सभी चारों मंत्री अपने देश लौट कर अपने नेताओं से बातचीत करने के बाद इसकी घोषणा करेंगे, ताकि यह सही कदम निश्चित किया जा सके।

मालूम हो कि क्‍वॉड की बैठक में 5G कनेक्‍टविटी, साइबर सिक्‍यॉरिटी, मैनुफैक्‍चर‍िंग सेक्‍टर के लिए एक सप्‍लाई चेन, समुद्र नौवहन के क्षेत्र में सहयोग, इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और कनेक्‍टव‍िटी के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा दक्षिण और पूर्वी चीन सागर, बीते 6 महीने से लद्दाख में चल रहा गतिरोध, हांगकांग और ताइवान के मामले पर भी चर्चा की जाएगी।