1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एक माँ ने ही अपने बेटे को अपनाने से कर दिया इंकार, हैरान कर देगी वजह

रोबर्ट अपने चेहरे पर एक टेनिस बॉल के आकर का ट्यूमर ले कर जन्मा था। माँ ने अपनाने से इंकार कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Nov 17, 2017

Robert Hoge

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे रोबर्ट हॉग एक नार्मल बच्चे की तरह भले ही ना दिखता हो पर, उसकी यही कहानी उसे दूसरों से अगल और स्पेशल बनाती है। रोबर्ट अपने चेहरे पर एक टेनिस बॉल के आकर का ट्यूमर ले कर जन्मा था। उसके पैर सही आकार में विकसित नहीं हो पाए थे जिसकी वजह से डॉक्टर ने उसके पैरों को उसके शरीर से अलग कर दिया। रोबर्ट के जन्म के बाद जब उसकी माँ ने उसे पहली बार देखा तो वह भोंचक्की रह गई और उसे अपनाने से इंकार कर दिया और वह उस बच्चे को हॉस्पिटल से घर ले जाने के लिए राज़ी नहीं हो रही थी। बेटे की विकृतियों और उसकी शारीरिक अक्षमता के कारण रोबर्ट की माँ को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अगर आप सोच रहे हैं कि रोबर्ट की ज़िन्दगी की विलन उसकी माँ है तो आप गलत सोच रहे हैं। अब रोबर्ट 44 साल के हो गये हैं, देखिये उसकी माँ ने कैसे उसकी ज़िन्दगी को बदल दिया।

44 साल पहले एक चार स्वस्थ बच्चों की माँ ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जो किसी भी तरह से नार्मल नहीं था। उसके शरीर में बहुत सारी खामियां थीं। उसके जन्म के समय उसके आँखों के बीच में एक बहुत बड़ा ट्यूमर था पूरा परिवार हैरान था उसकी माँ ने तो एक हफ्ते तक उसका चेहरा तक नहीं देखा था बल्लकी वो तो इतना डर गई थी के भगवान से उसके मरने की दुआ मांगने लगी।
पर कहते हैं ना माँ की ममता का कोई सान्य नहीं। समय के साथ रोबर्ट की माँ का दिल भी बदल गया, जैसा रोबर्ट है उसने उसे वैसे ही अपनाया, रोबर्ट अपनी फैमिली के लिए बहुत बड़ी चिन्ता का विषय था, लिहाजा घर के सभी लोगों को इकठ्ठा कर एक मीटिंग राखी गई और उसमें तय हुआ की रोबर्ट को घर ले जाया जायेगा सबसे भावनात्मक बात तो यह है के उसके चारों भाई बहनों ने उसे अपनाने की हामीं सबसे पहले भरी और रोबर्ट को घर का हिस्सा बता कर उसे साथ रखने की जिद करने लगे। जिससे परिवार के सभी लोगों का मन बदल गया।

समाज के तानों से बचते हुए रोबर्ट के परिवार ने उसकी देखभाल बड़े ही अच्छे ढंग से की। इसके बाद वक्त बीतता गया और मुश्किलें कम होती गईं रोबर्ट की कई सर्जरीज़ के बाद उसका ट्यूमर निकाल दिया गया, दोबारा उसकी नाक को आकर देने की कोशिश की गई और कई हद तक वो ठीक भी दिखने लगी। हलाकि रोबर्ट की टांग की वजह से उसे आज भी दिक्कत होती है।
30 की उम्र में रोबर्ट की शादी भी हुई वो आज एक सफल पती और पिता हैं, वह कहते हैं कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं के उन्हें ऐसा परिवार मिला। अपनी ज़िन्दगी की जद्दोजहद को हराकर रोबर्ट आज एक सफल पत्रकार हैं और एक मोटीवेशनल स्पीकर भी हैं वह लोगों को जिंदगी की परेशानियों से लड़ने की प्रेरणा देते हैं।