
Russian fighter jet equipped with nuclear weapons reached Alaska!
वाशिंगटन। अमरीका ( America ) और रूस ( Russia ) के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनती जा रही है। दुनिया के 90 फीसदी परमाणु हथियारों ( Nuclear weapons ) पर कब्जा रखने वाले दोनों ही देश एक-दूसरे के हवाई सीमा ( Air Space ) के पास आ रहे हैं। ऐसे में तनाव काफी गहराता जा रहा है।
अब ताजा घटना अमरीका के अलास्का राज्य ( Alaska State ) के पास में हुई है। अलास्का तट के पास अचानक रूसी लड़ाकू विमान देखे गए। ये सभी विमान परमाणु हथियारों से लैस थे। फौरन अमरीकी स्टील्थ फाइटर जेट ने कार्रवाई करते हुए रूसी बमवर्षक विमानों को वापस खदेड़ दिया।
इस घटना के बाद अमरीकी वायुसेना ( American Airforce ) ने बताया कि रूसी विमानों ने घुसपैठ की यह घटना बुधवार को की है। रूसी विमान अलास्का तट ( Alaska coast ) पर दो बार पहुंचे, जिन्हें अमरीकी F-22 रैप्टर विमानों ने वापस खदेड़ दिया। इस सप्ताह यह दूसरी बार और इस साल कुल 8वीं बार रूसी विमान अलास्का के तट पर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले काला सागर ( Black Sea ) के ऊपर अमरीकी बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी थी, जिसके बाद रूसी विमानों ने कार्रवाई करते हुए अमरीकी विमानों को खदेड़ दिया था।
बमवर्षक विमान परमाणु बम ले जाने में सक्षम
अमरीकी वायुसेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि रूसी विमान ( Russian Fighter Aircraft ) अलास्का में 20 नॉटिकल मील की सीमा में पहुंच गए थे।
रूसी विमानों के बेड़े में दो TU-95 बमवर्षक विमान, दो सुखोई-35 विमान और एक A-50 हवाई निगरानी और चेतावनी विमान शामिल था। उन्होंने बताया कि TU-95 बमवर्षक विमान परमाणु बम ले जाने में सक्षम है।
हालांकि अमरीकी वायुसेना ने माना कि रूसी फाइटर जेट ने अमरीकी हवाई क्षेत्र ( American Air Space ) में प्रवेश नहीं किया, बल्कि पूरे समय अंतरराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में ही रहे। बता दें कि अमरीका ने इस इलाके में हवाई प्रतिरक्षा पहचान जोन बना रखा है लेकिन रूसी विमानों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक ही उड़ान भरने की अनुमति दी है।
Updated on:
19 Jun 2020 11:56 pm
Published on:
19 Jun 2020 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
