27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवांडा: सशस्त्र हमलावरों ने अचानक बोला हमला, 8 लोगों की हत्या की

पीड़ित उत्तरी रवांडा के किनिजी सेक्टर के रहनेवाले हैं घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Armed men Rwanda

किगाली। उत्तरी रवांडा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार रात सशस्त्र हमलावरों ने आठ लोगों की हत्या कर दी। इस बारे में स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि , पीड़ित उत्तरी रवांडा के किनिजी सेक्टर में मुसांजे जिले के निवासी थे।

हमले में 18 लोग हुए घायल

जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 18 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जहां हमला हुआ है वो इलाका विरुंगा नेशनल पार्क से सटा हुआ है, जहां लुप्तप्राय पहाड़ी गोरिल्ला रहते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शायद हमला लोगों की बजाय इस लुप्त प्राय जीवों के शिकार के लिए किया गया था।

सेना और पुलिस के डर से भागे हमलावर

हमले के कुछ पीड़ितों ने एक अंग्रेजी दैनिक को बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 9.30 बजे के आसपास हुई। पीड़ित के मुताबिक, अचानक से सिविलियन कपड़े पहने हमलावरों ने हमला कर दिया। उनके पास बंदूकें और चाकू थे। एक निवासी ने कहा कि सेना और पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप किया और हमलावरों को करारा जवाब दिया, वरना हताहतों की संख्या और ज्यादा होती।