scriptएस जयशंकर ने ट्रंप के बयान पर किया पलटवार, कहा- भारत और पाकिस्तान का मसला है कश्मीर | S. Jaishankar says kashmir is a bilateral issue | Patrika News

एस जयशंकर ने ट्रंप के बयान पर किया पलटवार, कहा- भारत और पाकिस्तान का मसला है कश्मीर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2019 07:04:12 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

बैकॉक में चल रहे आसियान सम्मेलन में अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों से मिले एस जयशंकर
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता का राग छेड़ा

jaishankar
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता का राग छेड़ा है। इस पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह मसला भारत और पाक के बीच का है। इसमें किसी के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। इस बीच उन्होंने शुक्रवार की सुबह बैंकॉक में अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की।
ट्रंप ने फिर दोहराया मध्यस्थता का राग, कहा-दोनों देश चाहेंगे तो कश्मीर मुद्दे पर जरूर हस्तक्षेप करेंगे

https://twitter.com/SecPompeo?ref_src=twsrc%5Etfw
भारत का रुख का स्पष्ट किया

इस मुलाकात में एस.जयशंकर ने कश्मीर मसले पर भारत का रुख का स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि ये भारत-पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मसला है। विदेश मंत्री ने ट्वीटर पर लिखा कि उन्होंने माइक पोम्पियो को साफ कर दिया है कि अगर कश्मीर मुद्दे पर बात होती है तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला है, इसलिए दोनों देशों में ही बात होगी। गौरतलब है कि एस.जयशंकर ने ये बयान तब दिया जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कही है।
जाधव की बातचीत को रिकॉर्ड करना चाहता है पाकिस्तान, भारत के सामने रखीं तीन शर्तें

इससे पहले एस. जयशंकर ने बैंकॉक में वियतनाम के विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह से मुलाकात की थी। थाइलैंड में हो रहे इस बार आसियान शिखर सम्मेलन का थीम ‘साझेदारी और सतत विकास’ है। इसमें आम हित के आधार पर आसियान देशों के सहयोग पर जोर दिया गया है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो