14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्को में फीफा विश्वकप के दौरान बड़ा हादसा, टैक्सी ड्राइवर ने फुटबाल प्रेमियों पर चढ़ा दी कार

रूस की राजधानी मॉस्को में रविवार को मैक्सिको और जर्मनी के बीच मैच है जिसकी वजह से यहां कई देशों से भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी जुटे हैं

2 min read
Google source verification
taxi accident

मास्को में फीफा विश्वकप के दौरान बड़ा हादसा, टैक्सी ड्राइवर ने फुटबाल प्रेमियों पर चढ़ा दी कार

नई दिल्ली। रूस की राजधानी मॉस्को में फीफा विश्वकप देखने के लिए जुटे फुटबॉल प्रेमियों पर शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने अपनी टैक्सी दौड़ा दी। इस घटना में कुल आठ लोगों के घायल होने की खबरे आ रही हैं। यह घटना मॉस्को के रेड स्क्वॉयर पर हुई।टैक्सी ड्राइवर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।

मेक्सिको और जर्मनी के मैच के लिए जुटे फैन

रूस की राजधानी मॉस्को में रविवार को मैक्सिको और जर्मनी के बीच मैच है जिसकी वजह से यहां कई देशों से भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी जुटे हैं। अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्सी मास्को के रेड स्कवायर पर जुटे फुटबॉल प्रेमियों की भीड़ में घुस गई। रूस की मीडिया के मुताबिक इस हादसे में मैक्सिको के दो, रूस के दो और यूक्रेन का कम से कम एक नागरिक घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा आरोपी टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

कैसे हुई दुर्घटना

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबियानिन ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर नशे में था जिससे वह कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को टैक्सी से खींच कर बाहर निकाला। पहले तो वह भागने की कोशिश करने लगा भागने लगा, हालांकि बाद में उसे पकड़ क्र पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायलों में मेक्सिको की टीम के समर्थक अधिक हैं। पकड़े जाने पर ड्राइवर ने कहा कि उसने जान बूझ कर यह सब नहीं किया हैं।

आतंकी हमले का खौफ

रूस में जारी फीफा विश्व कप पर आतंकी हमले का भी साया मंडरा रहा हैं।अमरीकी सरकार ने रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के दौरान संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी है। अमरीकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक परामर्श में कहा है कि बड़े स्तर के आयोजन पर आंतकियों की नजरें हैं। विदेश विभाग नेएडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को रूस न जाने के सलाह दी है।

रूस में जुटेंगे लाखों फूटबाल प्रेमी

बता दें कि इस बार रूस फीफा विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है। आयोजकों को उम्मीद है कि इस दौरान दुनिया भर से तक़रीबन 6 लाख लोग पहुंचेंगे। फीफा वर्ल्ड कप के आयोजन पर 1100 करोड़ डॉलर खर्च हुए हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि इस खेल महाकुम्भ से तकरीबन 3000 करोड़ डॉलर जुटाए जा सकते हैं।