भारत में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर पिछले दिनों ब्रिटिश संसद में भी बहस हुई। एक पिटिशन पर लाखों लोगों ने हस्ताक्षर किए, जिसके बाद ब्रिटिश संसद में इस मुद्दे को उठाया गया था। इस पर गत सोमवार को बहस हुई। हालांकि, भारत ने इस बहस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। लंदन में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त ने इस संबंध में बयान भी दिया है। उच्चायुक्त की ओर से कहा गया है कि यह सिर्फ गलत तथ्यों पर आधारित एकतरफा बहस थी।
उच्चायुक्त ने अपने बयान में कहा कि ब्रिटिश संसद में बिना तथ्यों के गलत आरोपों के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर चर्चा हुई। यह निंदनीय है। हालांकि, ब्रिटिश सरकार में मंत्री नाइजल एडम्स के मुताबिक, यह भारत का घरेलू मसला है। हालांकि, पिटिशन पर एक लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए, जिसके बाद संसद में बहस करनी पड़ी।
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब भारतीय उच्चायुक्त ने ब्रिटेन की ओर से किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले भी उच्चायुक्त की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि यह भारत का आंतरिक मामला है। ऐसे में गलत तथ्यों के साथ ब्रिटिश संसद को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। भारतीय उच्चायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्रिटिश और कई अन्य देशों की मीडिया भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर रिपोर्टिंग कर रही है। यह दिखाता है कि भारत में किसानों पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा रहा। दूसरी ओर, ब्रिटिश सरकार की ओर से कहा गया कि भारत और ब्रिटेन की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों ही देश आपसी सहयोग से द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि ब्रिटिश संसद की वेबसाइट पर किसान आंदोलन की चर्चा के लिए एक पिटिशन सबमिट की गई थी। इसमें एक लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। यही वजह रही कि ब्रिटिश संसद को इस मसले पर बहस करनी पड़ी। ब्रिटिश सांसदों की इस चर्चा में कई सांसदों ने हिस्सा लिया। कुछ लोग संसद में थे, जबकि कई सांसद वर्चुअल तरीके से चर्चा में शामिल हुए। यह बहस करीब 90 मिनट तक चली थी। बता दें कि किसान आंदोलन से पहले जम्मू-कश्मीर का मसला भी ब्रिटिश संसद में उठ चुका है।