18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा न करने की दी हिदायत, कहा- वहां हर कदम पर खतरा

आतंकवाद और अन्य हिंसक घटनाओं को देखते हुए अमरीका ने जारी की एडवाइजरी (US Advisory) पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की यात्रा न करने की दी हिदायत

2 min read
Google source verification
US advisory on Pakistan

US advisory on Pakistan

वाशिंगटन। अमरीका (US) ने अपने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। एक चौथे स्तर एडवाइजरी में अमरीका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा (Pakistan visit) करने से बचने की हिदायत दी है। अमरीका ने अपील की है कि पाकिस्तान जा रहे नागरिक अपनी यात्रा पर पुनर्विचार कर लें।

आतंकवाद को देखते हुए जारी हुई एडवाइजरी

अपने एडवाइजरी में अमरीका ने यह साफ किया कि पाकिस्तान में किसी तरह की खतरनाक स्थिति में फंसने पर सरकार आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध नहीं करा सकती है। वहां फैले हुए आतंकवाद को देखते हुए अमरीका ने यह सुझाव दिया है। शुक्रवार को अमरीका ने नियंत्रण रेखा के साथ-साथ बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लिए उच्चतम स्तर की यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है।

ईरान के बाद इराक से खफा अमरीका, ट्रंप ने दी कड़े प्रतिबंध की धमकी

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से दूर रहने की सलाह

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान में जगह-जगह पर बड़े खतरे हैं। खासकर, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में आतंकवाद और अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में इन जगहों पर न जाने की हिदायत दी गई है। अमरीका ने खासकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से दूर रहने की सलाह दी है, जहां से कई आतंकी संगठनों के संचालन की बातें निकलती रहती हैं। कहा गया कि इन आतंकी घटनाओं में सैकड़ों लोगों की हत्याएं हुई हैं। साथ-साथ ही एलओसी पर भी गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं।

अमरीका: तीन भारतीय अवैध रूप से देश में हुए दाखिल, बॉर्डर पेट्रोल एजेंट ने किया अरेस्ट

क्या है इस एडवाइजरी का मतलब

आपको बताते चलें कि US ट्रैवल एडवाइजरी में चौथे स्तर का मतलब नागरिकों को LoC के साथ बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) जैसे प्रांतों की यात्रा की मनाही है। इसके अलावा पाकिस्तान के बाकी इलाके अलर्ट के लेवल तीन पर बने हुए हैं।