
कोरोना वायरस का इलाज करेगी मलेरिया की दवा, अमरीका ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले खतरनाक कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने 160 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।
दुनिया भर में कोरोना ( Corona Infection ) के अब तक 194,516 मरीज मिले हैं, जबकि इस जानलेवा बीमारी से 7,892 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि अभी तक इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन नहीं बन पाई है, लेकिन इस बीच अमरीका ने मलेरिया की दवा को कोरोना ( Coronavirus in US ) के उपचार के लिए मंजूरी दे दी है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन नामक एक मलेरिया और गठिया की दवा कोरोना वायरस के इलाज में कारगर साबित हुई है।
इसलिए इस दवाई को मंजूरी दे दी गई है। ट्रंप ने कहा कि इलाज के दौरान इस दवा ने काफी अच्छे परिणाम दिए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से अब अमरीका के सभी 50 राज्य प्रभावित हैं। वेस्ट वर्जीनिया में संक्रमण का पहला मामला समाने आया।
वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कहा, "हम जानते थे कि ऐसा होने वाला है।" एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी ने कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की तरह लॉकडाउन पर विचार कर रहा है।
Updated on:
20 Mar 2020 06:45 am
Published on:
19 Mar 2020 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
