
वेनेजुएला : मदुरो की हत्या के प्रयास के लिए संसद के पूर्व स्पीकर पर आरोप तय
कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की हत्या के असफल प्रयास के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी नेता और पूर्व कांग्रेसनल स्पीकर जूलियो बोर्जेस की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। अदालत ने बुधवार को कहा कि संसद के पूर्व स्पीकर बोर्जेस सात सैन्याधिकारियों की हत्या के प्रयास के लिए भी जिम्मेदार हैं। बता दें कि वेनेजुएला में शनिवार को एक सैन्य समारोह के दौरान दो ड्रोनों में विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया गया था। इस दौरान अधिकारी राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के साथ-साथ सैन्याधिकारियों भी मौजूद थे, उन्हें गंभीर चोट आईं थी।
हमले का राजनीतिक फायदा उठा रहे है मदुरो
हत्या का प्रयास करने के आरोप के साथ-साथ बोर्जेस पर आतंकवाद, आतंकवाद के वित्तपोषण और आपराधिक षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल बोर्जेस अभी कोलंबिया में हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, इस संबंध में राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा कि वेनेजुएला की मीडिया ने बुधवार को टीवी चैनल पर प्रसारित किया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों ने कोलंबिया में रह रहे एक निर्वासित विपक्षी नेता जुलियो बोरगेस का इस घटना में हाथ होने का इशारा किया था। वहीं, ऐसी ख़बरें आ रही थी कि राष्ट्रपति मदुरो अपने ऊपर हुए हमले का राजनीतिक फायदा भी उठा सकते हैं।
दो ड्रोनों में विस्फोट कर मदुरो को मारने की थी कोशिश
गौरतलब है कि कि बीते शनिवार को एक सैन्य समारोह के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की हत्या करने का प्रयास किया गया था। समारोह के दौरान दो ड्रोनों में विस्फोट कर मदुरो को मारने की कोशिश की थी, लेकिन यह प्रयास असफल रहा और ड्रोन हमले में वह बाल-बाल बच गए। बता दें कि सैन परेड के समय हुए इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल होग गए थे। हमले के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों पर राजद्रोह,हत्या और आतंकवाद जैसे कई आरोप लगाए गए हैं।
Published on:
09 Aug 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
