10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जब दिनदहाड़े लाइव शो के दौरान गायब हो गई लड़की, देखकर आपका भी मुंह रह जाएगा खुला

सिर्फ इतना ही नहीं एयरपोर्ट में मौजूद लोगों में इस हादसे को देखा तो हैरत में पड़ गए।

2 min read
Google source verification
airport,Woman,Television,live,reaction,disappear,mysteriously,live report,Woman vanishes on TV,mysteriously missing,mysteriously disappears,

नई दिल्ली। इंसानों की भीड़ भरी दुनियां में बसती हैं कुछ ऐसी खौफनाक हकीकतें, जिनका सामना होने पर जिंदगी के मायने बदल जाते हैं। अमूमन, जब तक इंसान इन पारलौकिक शक्तियों से रूबरू नहीं होता तब तक वह इन्हें नहीं मानता है लेकिन जिन लोगों को इस प्रकार के डरावने अनुभव से गुजरना पड़ता है, उनकी जिंदगी खौफ से भर जाती है, आपको बता दें कॉपेनहेगन एयरपोर्ट पर एक स्पोर्ट्स चैनल के लाइव कवरेज के दौरान कैमरे में एक ऐसा हादसा कैद हुआ जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं एयरपोर्ट में मौजूद लोगों में इस हादसे को देखा तो हैरत में पड़ गए।

आपको बता दें एयरपोर्ट पर एक खलाड़ी का इंटरव्यू लिया जा रहा था। कैमरा खिलाड़ी के साथ-साथ एयरपोर्ट का व्यू भी ले रहा था। खिलाड़ी के ठीक पीछे एक महिला भी कैमरे में साफ नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे कि वो महिला उस खिलाड़ी की बातें सुनने के लिए वहां खड़ी हो गई है। लेकिन अचानक ही कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कैमरामैन के होश उड़ गए।

कैमरे में नजर आ रही वो लड़की अचानक ही कैमरे से गायब हो गई। इंटरव्यू के वीडियो को जब दोबारा रिवांइ करके देखा गया तब साफ नजर आया कि वो महिला एक जगह पर चुपचाप खड़ी थी और अचानक ही कैमरे से गायब हो गई। एयरपोर्ट पर मौजूद लोग भी इसे देखकर हंगामा करने लगे।

ऐसा लग रहा था जैसे कि वो महिला उस खिलाड़ी की बातें सुनने के लिए वहां खड़ी हो गई है। लेकिन अचानक ही कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कैमरामैन के होश उड़ गए। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड करते ही 24 घंटे से कम समय में इसके 3 मिलियन व्यूज हो चुके थे। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब लोगों के जहन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि ये हुआ कैसे? क्यूंकि हम तो बस कैमरे में देख सकते हैं लेकिन वहां जो लोग मौजूद थे उन्होंने दांतों टेल उंगलियां दबा लीं।