नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2021 11:43:37 pm
Mohit sharma
नई दिल्ली। भगवान की भी अजब लीला है। अभी तक आपने इंसानों में जुड़वा बच्चों, अलग-अलग शरीरों के साथ दो जुड़े हुए या फिर दो सिर या अधिक और कम हाथ पैर वाले बच्चों या व्यक्तियों के बार पढ़ा या सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, दिखने में तो बिल्कुल सामान्य है, लेकिन वास्तव में है वो बिल्कुल असामान्य। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वींसलैंड की राजधानी गोल्ड कोस्ट की रहने वाली एवलीन के शरीर में एक नहीं बल्कि दो-दो प्रजनन अंग हैं। यही नहीं उसके दो-दो गर्भाशय होने के साथ ही उसका रि-प्रोडक्टिव सिस्टम भी डबल है। इसका मतलब यह है कि एक नॉर्मल डिलीवरी के लिए महिला में जिस-जिस अंग की आवश्यक्ता होती है, कुदरत ने वो अंग उसको दो-दो दिए हैं।