जयपुरPublished: Jun 07, 2023 05:02:27 pm
santosh Trivedi
Myntra Sale 2023: साल का बहुप्रतीक्षित फैशन कार्निवल मिंत्रा का एंड ऑफ रीजन सेल ( Myntra EORS-18 ) शुरू हो गया है। इसमें टॉप ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
Myntra Sale 2023: साल का बहुप्रतीक्षित फैशन कार्निवल मिंत्रा का एंड ऑफ रीजन सेल ( Myntra EORS-18 ) शुरू हो गया है। इसमें टॉप ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में 6 हजार से अधिक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और डी2सी ब्रांड के 20 लाख से अधिक फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल उत्पाद मिल रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, इस ईओआरएस में कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों पर ऑफर्स हैं - एमआरपी पर 25 फीसदी से लेकर 40 फीसदी की भारी छूट, जो इसे वैश्विक फैशन ट्रेंड के साथ अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड करने का एक सही अवसर बनाता है।