
मुकेश अंबनी 6 महीने वैलिडिटी के साथ FREE में दे रहे JioPhone
नई दिल्ली: दिवाली हो और ऑफर न हो ऐसा कैसे हो सकता है। दिवाली पर गिफ्ट देना तो शुभ माना जाता है तभी तो जियो ने अपने यूजर्स के लिए गिफ्ट कार्ड पेश किया है। इस गिफ्ट कार्ट को आप अपने परिवाल वालों या दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी जरिए जियो फोन को सिर्फ 501 में खरीद सकते हैं। जियो का ये तोहफा है न बेहद खास।
जियो के इस गिफ्ट कार्ड का पूरा नाम रिलायंस जियो फोन गिफ्ट कार्ड है और इसकी कीमत 1,095 रुपये है। अगर इस गिफ्ट कार्ड को खरीदना चाहते हैं तो इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा गिफ्ट कार्ड और किसी भी पुराने फोन को बदल कर 501 रुपये में जियो फोन खरीद सकते हैं। यानी बिना पैसा दिए जियो फोन को अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं, इस गिफ्ट कार्ड के साथ 594 रुपये का स्पेशल प्रीपेड कूपन प्लान मिलेगा, जिसका लाभ उठा सकते हैं। प्रीपेड कूपन प्लान की वैधता 6 महीने (180 दिनों) की है। इस कूपन प्लान में यूजर्स को FUP के बिना अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल व 300 एसएमएस की फ्री में मिलेगी। वही हर रोज 500MB का हाई-स्पीड 4जी डेटा मिलेगा, जिसमें 90 जीबी डेटा 6 महीने के लिए मिलेगा।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो फोन गिफ्ट कार्ड को रीडीम कराने के लिए यूजर्स को पहले पुराने फोन को एक्सचेंज कराना होगा। इसके बाद 594 रुपये का रीचार्ज कराकर उसे ऐक्टिवेट कराना होगा। गौरतलब है कि इसके अलावा भी जियो ने 16,999 रुपये का सालाना प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 मैसेज की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है।
Published on:
02 Nov 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
