script48-MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ Honor 9X Pro लॉन्च, जानें कीमत | Honor 9X Pro Launch Today in Global Markets Price and Specifications | Patrika News

48-MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ Honor 9X Pro लॉन्च, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 25, 2020 01:24:18 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor 9X Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च
octa-core HiSilicon Kirin 810 processor का इस्तेमाल
एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है फोन

Honor 9X Pro Launch Today in Global Markets Price and Specifications

Honor 9X Pro

नई दिल्ली: चीनी टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 9X Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 249 यूरो (करीब 19,400 रुपये) रखी है। कंपनी ने हैंडसेट को midnight Black और Phantom Purple कलर में पेश किया है। ये फोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Honor 9X का अपग्रेड वर्जन है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

Honor 9X Pro Specifications

इस फोन में 6.59-inch की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है।स्मार्टफोन में स्पीड देने के लिए octa-core HiSilicon Kirin 810 processor का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हैंडसेट में 6 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Honor 9X Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Honor 9X Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है।

Honor 9X Pro अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए Honor 9X Pro में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.00, USB Type-C और Headphones जैक दिया गया है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसका पूरा वजन 206.00 ग्राम है। Honor 9X Pro की लंबाई व चौडा़ई 163.10 x 77.20 x 8.80mm है। हैंडसेट में पावर के लिए 4000mah की बैटरी दी गयी है।

Honor 9X Features

इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340) पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। Honor 9X में Kirin 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल है। यूजर्स फोन के मौजूदा स्टोरेस को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Honor 9X कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का है और सकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो