18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस Daughter’s Day पर अपनी बेटियां रानी को गिफ्ट करें iPhone XS और XS Max, मिल रहा 5% का कैशबैक

Apple के दो हैंडसेट iPhone XS और iPhone XS Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गयी है। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

2 min read
Google source verification
iphone

Jio और Airtel ऑनलाइन स्टोर से करें iPhone XS और XS Max बुक, मिल रहा 5% का कैशबैक

नई दिल्ली:daughters day से पहले Apple के दो हैंडसेट iPhone XS और iPhone Xs Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गयी है। ऐसे में इस बार अपनी बेटी को इसे गिफ्ट कर सकते हैं। जो बेहद ही खास तोहफा होगा। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसकी प्री-बुकिंग यूजर्स एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर Airtel.com या फिर जियो के ऑनलाइन साइट Jio.com और MyJio App से कर सकते हैं।

जानिए ऑफर

Airtel की तरफ से 12 और 24 महीने के EMI ट्रांजेक्शन पर 5% का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर EMI के जरिए फोन नहीं लेते हैं और हैंडसेट का भुगतान Citibank या फिर Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से सकते हैं तो 5गुना रिवर्ड वाइंट मिलेगा। जिसका लाभ आप बाद में शॉपिंग के दौरान उठा सकते हैं। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से यूजर्स को इस फोन के आने का इंतजार था जो अब जाकर खत्म हो गया है।

बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान इस बात का एलान किया गया था कि iPhone XS व iPhone XS Max की सेल 28 सितंबर से होगी और iPhone XR की बिक्री 26 अक्टूबर से होगी। यह तो सभी लोग जानते हैं कि तीनों हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आईफोन का एक मॉडल eSIM और एक फिजकल सिम सपोर्ट करता है। बता दें कि भारत में सिर्फ Jio और Airtel ही eSIM की सुविधा देते हैं।

iPhone XR

इसे 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 76,900 रुपये रखी गयी है। वहीं 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गयी है। इसे ग्राहक Black, White, Red, Yellow, Blue और Coral कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

iPhone XS

इसे भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इसकी कीमत 99,900 रुपए, 1,14,900 रुपये और 1,34,900 रुपये रखी गयी है।

iPhone XS Max

इस हैंडसेट को भी 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 1,09,900 रुपए, 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये रखी गयी है। इसे तीन कलर ऑप्शन Silver, Space Gray और Gold में खरीद सकते हैं।