scriptitel s23 launch date in india, Price in India and Full Specs | 9 जून को लॉन्च होगा 9000 रुपए से कम का यह मोबाइल, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स | Patrika News

9 जून को लॉन्च होगा 9000 रुपए से कम का यह मोबाइल, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2023 05:24:25 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Itel S23 launch date in india: आईटेल मोबाइल इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'आइटेल एस23' 9 जून को अमेजन पर लॉन्च करेगा।

itel_s23_price_in_india_launch_date_specification.jpg

Itel S23 launch date in india: आईटेल मोबाइल इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'आइटेल एस23' 9 जून को अमेजन पर लॉन्च करेगा। आईटेल ने कहा, आप अपने कैलेंडर में 9 जून 2023 को मार्क कर लें। आईटेल इसी दिन अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन का अनावरण करने जा रहा है। यह एक असाधारण 50एमपी एचडी रियर कैमरा, लाइटनिंग-फास्ट 16 जीबी रैम, 128 जीबी का स्टोरेज और आकर्षक डिजाइन के साथ है जो निश्चित रूप से यंग यूजर्स का मन मोह लेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.