24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meizu लेकर आ रही 2 रीयर कैमरे वाला 15 Plus स्मार्टफोन

Meizu 15 Plus नाम से स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 12, 2017

Meizu 15 Plus

स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Meizu ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 15 साल पूरे कर लिए है।। इसी उपलक्ष में कंपनी Meizu 15 Plus नाम से स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इंटरनेट पर इस स्मार्टफोन की डिजाइन और कीमत का खुलासा किया गया है।

ये होंगे खास फीचर्स
लीक हुई जानकारियों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कम बेजल वाली फुच एचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगी। मैजू ने अपने इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर को अन्य निर्माताओं की तरह पीछे ले जाने की बजाए mBack बटन ही रखा है। Meizu 15 Plus स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में कैमरा सेंसर के नीचे फोन में एलईडी फ्लैश और लेजर फोकस मॉड्यूल है।

दो वेरियंट में आएगा
मैजू के इस नए स्मार्टफोन की लीक हुई फोटो में पता चलता है इसको दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि स्मार्टफोन को दो अलग-अलग स्टोरेज और रैम विकल्प में पेश किया जाएगा। इस फोन का महंगा सबसे कीमत वेरियंट 3499 युआन यानी करीब 34,000 रुपये और इससे सस्ता मॉडल 2999 युआन यानी करीब 29,000 रुपये में मिलेगा।


एलजी V30 यूरोप में लॉन्च
इसके अलावा दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने यूरोप में वी30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया किया। इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 158 ग्राम है और इसमें 6 इंच का डिस्प्ले लगा है। एक रिपोर्ट में बताया कि यह स्मार्टफोन सबसे पहले इटली में लॉन्च किया गया है और अब जल्द ही जर्मनी, स्पेन और पोलैंड में भी उतारा जा रहा है। इसके बाद इसे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में उतारा जा सकता है।

3000 रुपए सस्ता हुआ Vivo V5s

वीवो ने इसी साल अप्रैल के महीने में अपने Vivo V5s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसको 18,990 रुपये की कीमत में उतारा था। लेकिन अब ग्राहक वीवो वी5एस स्मार्टफोन पर छूट दी गर्इ् है। Vivo के इस हैंडसेट को अब आप 15,990 रुपये में खरीद सकते है। इस 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले इस फोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी है। इस कटौती के साथ इस फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।