12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 4,303 रुपये में मिल रहा है नया iPhone X, खरीद कर जल्द करें सपना पूरा

एप्पल के इस शानदार आईफोन की कीमत 88, 749 रुपये है, जिसे आप महज 4,303 रुपये में खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
iphone

महज 4,303 रुपये में मिल रहा है नया iPhone X,खरीद कर जल्द करें सपना पूरा

नई दिल्ली: आर्इफोन के शौकीनों आैर आर्इफोन खरीदने का इंतजार करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। र्इ-काॅमर्स साइट्स पर आप आर्इफोन X को सस्ते र्इएमआर्इ आॅप्शन से खरीद सकते हैं। तो आप इंतजार किस चीज का कर रहे हैं। आज ही अपने सपने को करें पूरा। आइए जानते हैं इस आईफोन को आप आसान तरीके से कैसे खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Oppo ने बेहद ही सस्ते दाम में लॉन्च किया ये दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स किसी महंगे फोन जैसे

iPhone X ऑफर

एप्पल के इस शानदार आईफोन की कीमत 88, 749 रुपये है, जिसे आप महज 4,303 रुपये में खरीद सकते हैं। यह मौका ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न दे रहा है। इसके लिए आपकोे बस एसबीआई कार्ड से इसका भुगतान करना होगा। हालांकि यह बैंक के द्वारा EMI ऑप्शन पर दिया जा रहा है। इस आईफोन को खरीदने के लिए आपको 4,303 रुपये की पहली किस्त चुकानी होगी। ऐसा आपको अगले 24 महीनों के लिए करना होगा।

iPhone X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1125x2436 पिक्सल है। इस आईफोन की सबसे खास बात यह है कि अब तक के किसी भी आईफोन में आपको ऐसा डिस्प्ले देखने को नहीं मिला है। iPhone X दो स्टोरेज वेरिएंट- 64 जीबी और 256 जीबी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: DSLR Camera बन जाएगा आपका साधारण सा स्मार्टफोन, बस फ्री में करें ये छोेटा सा काम

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पावर बैंक असली है या नकली ऐसे करें पता, कभी नहीं खाएंगे धोखा